बैकुण्ठपुर,25 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। जिला मुख्यालय स्थित मानस भवन बैकुण्ठपुर में भारतीय जनता पार्टी द्वारा विकसित भारत जी राम जी जनजागरण अभियान के अंतर्गत जिला स्तरीय सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा भारत माता, डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं पं. दीनदयाल उपाध्याय के छायाचित्र पर दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विकसित भारत जी राम जी के प्रदेश सह प्रभारी डॉ. राजीव सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन किया जा रहा है,उन्होंने कहा कि वीबी जी राम जी योजना से ग्रामीण क्षेत्रों का समग्र विकास होगा, जिससे स्थानीय स्तर पर कौशल विकास,लघु उद्योग,स्वरोजगार एवं रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे।
जिला संगठन प्रभारी ललन प्रताप सिंह ने कहा कि विकसित भारत का लक्ष्य तभी साकार होगा जब गांव,गरीब,किसान,महिला और युवा आत्मनिर्भर बनेंगे। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि जनजागरण अभियान के तहत घर-घर संपर्क कर सरकार की योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाया जाए। प्रदेश टोल सदस्य कृष्णबिहारी जायसवाल ने कहा कि विकसित भारत जी राम जी विधेयक लोकसभा व राज्यसभा में पूर्ण बहुमत से पारित हो चुका है, जिससे ग्रामीण विकास कार्यों में तेजी आएगी। भाजपा जिलाध्यक्ष देवेन्द्र तिवारी ने कहा कि यह योजना जिले के दूरस्थ ग्रामीण अंचलों की तकदीर और तस्वीर बदलने का कार्य करेगी। इससे जनता को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे और आर्थिक सशक्तिकरण को बल मिलेगा। कार्यक्रम में भाजपा जिला पदाधिकारी,मोर्चा-प्रकोष्ठ के पदाधिकारी,मंडल अध्यक्ष,जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur