Breaking News

अंबिकापुर@चाकू मारकर युवक को जख्मी करने वाले नाबालिग सहित तीन आरोपी गिरफ्तार

Share


-संवाददाता-
अंबिकापुर,25 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। शहर में युवाओं के बीच बढ़ती आपराधिक प्रवृत्ति और ऑनलाइन माध्यम से हथियारों की आसान उपलब्धता एक बार फिर गंभीर चिंता का विषय बन गई है। मायापुर स्थित चांदनी चौक के पास शनिवार दोपहर चाय पी रहे एक युवक पर चाकू से जानलेवा हमला किए जाने की घटना ने शहर को झकझोर कर रख दिया। इस मामले में कोतवाली पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक नाबालिग सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
घटना शनिवार दोपहर की है, जब बौरीपारा निवासी ऋतिक जायसवाल अपने एक साथी के साथ चांदनी चौक के पास चाय पी रहा था। इसी दौरान तीन युवकों ने अचानक उस पर चाकू से हमला कर दिया। हमले में ऋ तिक के पेट में गंभीर चोट आई,जिसके बाद आसपास मौजूद लोगों की मदद से उसे तत्काल मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज जारी है।
पुलिस जांच में सामने आया है कि इस हमले के पीछे पुरानी रंजिश थी। पूछताछ के दौरान मुख्य आरोपी सत्यम सोनकर (18 वर्ष) ने बताया कि लगभग एक वर्ष पूर्व ऋतिक द्वारा उसके भाई के साथ मारपीट की गई थी। उसी घटना का बदला लेने की नीयत से उसने अपने दोस्त आयुष सोनी (19 वर्ष) और एक नाबालिग के साथ मिलकर इस वारदात की योजना बनाई।
चौंकाने वाली बात यह सामने आई है कि आरोपियों ने हमले में प्रयुक्त करीब एक फीट लंबा चाकू ऑनलाइन माध्यम से मंगवाया था। इससे यह सवाल खड़ा हो गया है कि कम उम्र के युवाओं को इस तरह के घातक हथियार ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर कितनी आसानी से उपलब्ध हो जा रहे हैं। घटना के बाद आरोपी घुटरापारा इलाके में छिप गए थे और शहर छोडऩे की तैयारी कर रहे थे। गिरफ्तारी से बचने के लिए उन्होंने अपने मोबाइल फोन बंद कर रखे थे, लेकिन बीच-बीच में परिजनों से संपर्क करने के लिए मोबाइल ऑन कर रहे थे। इसी दौरान मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस ने तीनों को दबोच लिया।
पुलिस ने मुख्य आरोपी सत्यम सोनकर और आयुष सोनी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है, जबकि नाबालिग आरोपी को बाल संप्रेक्षण गृह भेजा गया है। घटना में प्रयुक्त चाकू भी जब्त कर लिया गया है। इस घटना ने एक बार फिर यह स्पष्ट कर दिया है कि युवाओं में बढ़ती हिंसा,पुरानी रंजिश और ऑनलाइन हथियारों की उपलब्धता समाज के लिए गंभीर खतरा बनती जा रही है। पुलिस का कहना है कि मामले की आगे भी गहन जांच की जा रही है।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@यूजीसी नियमों के खिलाफ स्वर्ण समाज का ऐलान,1 फरवरी को अंबिकापुर बंद

Share अम्बिकापुर,29 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। यूजीसी के नए नियमों के विरोध में प्रस्तावित 1 फरवरी …

Leave a Reply