सूरजपुर,25 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। सुरजपुर जिले में जिला प्रशासन,महिला एवं बाल विकास विभाग के संयुक्त तत्वाधान में यूनिसेफ एवं ऐग्रिकोन फाउंडेशन द्वारा ष्राष्ट्रीय बालिका दिवस” के अवसर पर जिले के पिछड़ा वर्ग पोस्ट मैट्रिक कन्या छात्रावास और प्री मैट्रिक बालिका आश्रम में जागरूकता कार्यक्रम किया गया।
इस कार्यक्रम में जिला महिला सशक्तिकरण आधिकारी श्रीमती इंद्रा तिवारी, सखी वन स्टॉप सेन्टर से श्रीमती विनीता सिन्हा,यूनिसेफ एंड एग्रिकोंन फाउण्डेशन से जिला समनव्यक हितेश निर्मलकर, ब्लॉक से अंबुज मिश्रा और युवोदय वैलेंटियर खुशबु प्रजापति उपस्थिति रहे। इस कार्यक्रम में इंद्रा तिवारी मैम ने राष्ट्रीय बालिका दिवस के द्वारा बालिकाओं को सशक्त बनाना, पॉश एक्ट, गुड टच बैड टच,जीवन के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण विकसित करना, बताया गया। सखी वन स्टॉप सेन्टर विनीता मैम ने सखी वन स्टॉप की 5 प्रकार की सेवाओं की जानकारी दी गई। यूनिसेफ से जिला समन्वयक हितेश ने बाल विवाह रोकथाम, किशोर सशक्तिकरण युवोदय के बारे में बताया, रूप नहीं गुण,पढ़ाई के कोने,गुड टच-बैड टच, बच्चों की सुरक्षा,शिक्षा एवं स्वास्थ्य तथा चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098, 181, 112, टोल फ्री नंबर दिया गया। श्री अंबुज मिश्रा द्वारा साइबर क्राइम की जानकारी के साथ 1930 निशुल्क नंबर दिया गया। पिछड़ा वर्ग पोस्ट मैट्रिक कन्या छात्रावास में अधीक्षिका श्रीमती अनास्तासिया और प्री मैट्रिक बालिका आश्रम में श्रीमती पूर्णिमा सिंह की उपस्थिति में हुई जिसमें श्रीमती पूर्णिमा सिंह ने जिला प्रशासन द्वारा इस कार्यक्रम का धन्यवाद किया, इसे हर 6 माह में कराने का निवेदन किया हैं। कुल 80 की उपस्थिति में कुछ छात्राओ द्वारा कुछ साइबर सेल से जुड़ी कुछ सवालों के जवाब भी दिए गए। कार्यक्रम के अंत में सभी ने बाल विवाह मुक्त छत्तीसगढ़ बनाने हेतु शपथ ली गई।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur