Breaking News

रायपुर@गणतंत्र दिवस पर छत्तीसगढ़ के 11 पुलिस अफसर होंगे सम्मानित,एक को राष्ट्रपति पदक,वीरता पदक किसी को भी नहीं

Share


रायपुर,25 जनवरी 2026। गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस अफसरों को दिए जाने वाले प्रतिष्ठित पदकों की घोषणा कर दी गई है। इस साल छत्तीसगढ़ के 11 पुलिस अधिकारियों को उनके उत्कृष्ट और सराहनीय कार्यों के लिए सम्मानित किया गया है। राज्य से एएसआई रामअवतार सिंह राजपूत को राष्ट्रपति पदक से नवाजा जाएगा। उन्हें यह सम्मान लंबे समय से अनुशासित सेवा और कर्तव्यनिष्ठ कार्य के लिए दिया जा रहा है। वहीं,इस बार किसी भी पुलिसकर्मी को वीरता पदक नहीं मिला है। इसके अलावा 10 पुलिस अधिकारियों को सराहनीय सेवा पदक से सम्मानित किया जाएगा। इनमें आईजी राम गोपाल, एसपी शशि मोहन सिंह, एसपी राजश्री मिश्रा, एसपी श्वेता श्रीवास्तव सिन्हा, कमांडेंट निवेदिता पॉल, कमांडेंट मनीषा ठाकुर रावते, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त तारकेश्वर पटेल, एएसपी एम.एस. उनैज़ा खातून अंसारी, असिस्टेंट कमांडेंट जयलाल मरकाम और प्लाटून कमांडर हजारी लाल साहू शामिल हैं।
पुलिस मुख्यालय के अधिकारियों के अनुसार ये सम्मान अधिकारियों के समर्पण, प्रशासनिक दक्षता और जनसेवा में उल्लेखनीय योगदान को देखते हुए दिया गया है। गणतंत्र दिवस पर घोषित इन सम्मानों से प्रदेश पुलिस बल का मनोबल बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@यूजीसी नियमों के खिलाफ स्वर्ण समाज का ऐलान,1 फरवरी को अंबिकापुर बंद

Share अम्बिकापुर,29 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। यूजीसी के नए नियमों के विरोध में प्रस्तावित 1 फरवरी …

Leave a Reply