सूरजपुर,25 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। रायपुर में आयोजित 16 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2026 के राज्य स्तरीय समारोह में सूरजपुर जिले को Election Management and Logistics श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ निर्वाचन जिला पुरस्कार से सम्मानित किया गया। यह सम्मान जिले द्वारा निर्वाचन प्रबंधन एवं लॉजिस्टिक व्यवस्था के क्षेत्र में किए गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए प्रदान किया गया। जिले की ओर से यह पुरस्कार संयुक्त कलेक्टर श्री पुष्पेंद्र शर्मा ने ग्रहण किया। आज राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2026 का राज्य स्तरीय समारोह विवेकानंद सभागार,इंदिरा गांधी कृषि महाविद्यालय,रायपुर में आयोजित किया गया,जहां सूरजपुर जिले की इस उल्लेखनीय उपलब्धि को राज्य स्तर पर सम्मानित किया गया। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर श्री एस. जयवर्धन के नेतृत्व में जिला प्रशासन द्वारा सुव्यवस्थित निर्वाचन प्रबंधन,प्रभावी लॉजिस्टिक व्यवस्था तथा मतदाता सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण के लिए किए गए सतत प्रयासों के परिणामस्वरूप यह सम्मान प्राप्त हुआ है। कलेक्टर श्री जयवर्धन ने इस उपलब्धि को जिले के लिए गौरव का विषय बताते हुए कहा कि यह सम्मान भविष्य में निर्वाचन प्रक्रिया को और अधिक सशक्त, पारदर्शी एवं प्रभावी बनाने के लिए प्रेरणा प्रदान करेगा। उन्होंने इस उपलब्धि के लिए जिले के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।
इसके अतिरिक्त राज्य स्तरीय समारोह में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निर्वाचन कार्यों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालो को भी पुरस्कृत किया गया। इसके अंतर्गत ईआरओ पुरस्कार श्रेणी में सरगुजा संभाग से जिला सूरजपुर के विधानसभा क्षेत्र 05-भटगांव की ईआरओ श्रीमती चांदनी कंवर को राज्य स्तरीय समारोह में सम्मानित किया गया। वहीं डाटा एंट्री ऑपरेटर पुरस्कार के अंतर्गत सरगुजा संभाग से श्री आशीष कुमार, डाटा एंट्री ऑपरेटर, जिला सूरजपुर का चयन किया गया, जिन्हें भी सम्मान प्रदान किया गया। उल्लेखनीय है कि यह सम्मान निर्वाचन कार्यों में उत्कृष्ट योगदान, नवाचार, जिम्मेदारी पूर्ण कार्यशैली तथा निर्वाचक नामावली के अद्यतन एवं प्रबंधन में किए गए सराहनीय प्रयासों के लिए प्रदान किया गया है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur