Breaking News

सुकमा@नक्सलियों को बड़ा झटका…सुकमा-बीजापुर सीमा पर दो हथियार डंप तबाह

Share

सुकमा,25 जनवरी 2026। गणतंत्र दिवस से पहले सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के मंसूबों पर करारा प्रहार करते हुए बड़ी सफलता हासिल की है। सुकमा-बीजापुर सीमा क्षेत्र के पालागुड़ा जंगल में छिपाकर रखे गए नक्सलियों के दो हथियार डंप सुरक्षाबलों ने ध्वस्त कर दिए।
इस कार्रवाई में भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री, हथियार और नक्सली उपयोग का सामान बरामद किया गया है। यह कार्रवाई सीआरपीएफ की 150वीं बटालियन द्वारा विशेष खुफिया सूचना के आधार पर की गई। पालागुड़ा कैंप से दक्षिण दिशा में स्थित घने जंगलों में चलाए गए इस ऑपरेशन का नेतृत्व एफ/150 कंपनी के चीता रौशन कुमार झा और जी/150 कंपनी के चीता अजय कुमार ने किया, जबकि पूरी कार्रवाई की निगरानी कमांडेंट राकेश चंद्र शुक्ला ने की। ऑपरेशन में क्त्रभ्/150 टीम भी शामिल रही। सर्चिंग के दौरान जंगल में बने नक्सलियों के दो ठिकानों से ऐसे डंप बरामद हुए, जहां हथियारों की मरम्मत,निर्माण और विस्फोटक तैयार किए जा रहे थे। डंप से तीन सिंगल शॉट राइफल,कॉर्डेक्स वायर,सेफ्टी फ्यूज,बीजीएल बैरल, बड़ी संख्या में बुलेट हेड, वेल्डिंग और लेथ मशीन, ब्लो लैम्प,ड्रिल बिट, मोटर,लोहे की रॉड-पाइप,नक्सली साहित्य,वर्दी, तिरपाल, तार-केबल और प्लास्टिक ड्रम सहित भारी मात्रा में सामग्री जब्त की गई।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@यूजीसी नियमों के खिलाफ स्वर्ण समाज का ऐलान,1 फरवरी को अंबिकापुर बंद

Share अम्बिकापुर,29 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। यूजीसी के नए नियमों के विरोध में प्रस्तावित 1 फरवरी …

Leave a Reply