Breaking News

दुर्ग@दुर्ग में श्रेया हॉस्पिटल के संचालक और ड्यूटी ऑफिसर गिरफ्तार,मृत महिला को जीवित बताकर दूसरे हॉस्पिटल रेफर करने को आरोप

Share


दुर्ग,24 जनवरी 2026। दुर्ग जिले के धमधा स्थित श्रेया हॉस्पिटल के संचालक मनीष राजपूत और ड्यूटी ऑफिसर डॉ अभिषेक पांडे को धमधा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दोनों पर ही आरोप है कि उनके हॉस्पिटल में भर्ती एक मरीज की मौत के बाद भी उसे जीवित बताते हुए बिना परिजनों के अनुमति के उसे भिलाई के शंकराचार्य हॉस्पिटल रेफर कर दिया। शंकराचार्य हॉस्पिटल में जांच के बाद डॉक्टरों ने उक्त महिला मरीज को मृत घोषित कर दिया था। जिसके बाद श्रेया हॉस्पिटल के द्वारा भेजे गए स्टॉप वहां से रफू चक्कर हो गए थे, जिसके बाद शंकराचार्य हॉस्पिटल के द्वारा उक्त महिला को लावारिश करार देते हुए मर्चुरी भेज दिया। दूसरे दिन परिजनों को जानकारी होने पर जब शंकराचार्य हॉस्पिटल पहुंचे तो उनकी मां की इस स्थिति को जानने के बाद जिला प्रशासन से श्रेया हॉस्पिटल प्रबंधन के खिलाफ शिकायत दर्ज कराया था। जिला प्रशासन ने संज्ञान में आने के बाद श्रेया हॉस्पिटल के संचालन में पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा दिया था।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@यूजीसी नियमों के खिलाफ स्वर्ण समाज का ऐलान,1 फरवरी को अंबिकापुर बंद

Share अम्बिकापुर,29 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। यूजीसी के नए नियमों के विरोध में प्रस्तावित 1 फरवरी …

Leave a Reply