Breaking News

लखनऊ@यूपी दिवस…अमित शाह ने ‘जय श्री राम’ का जयकारा लगाया

Share


2027 में भी बने यूपी में डबल इंजन की सरकार : शाह

लखनऊ,24 जनवरी 2026। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में राष्ट्र प्रेरणा स्थल पर यूपी महोत्सव का आगाज हुआ। कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह में भाग लेने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह लखनऊ पहुंचे। यूपी दिवस समारोह का आयोजन 24-26 जनवरी तक हो रहा है। यूपी दिवस समारोह का उद्घाटन अमित शाह ने किया। इससे पहले एयरपोर्ट पर सीएम योगी आदित्यनाथ,भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य एवं ब्रजेश पाठक और अन्य नेताओं ने केंद्रीय गृह मंत्री का जोरदार स्वागत किया। इसके बाद अमित शाह राष्ट्र प्रेरणा स्थल पहुंचे। कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री ने यूपी चुनाव 2027 का शंखनाद कर दिया।
चुनावी अभियान का किया आगाज
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राष्ट्र प्रेरणा स्थल से यूपी चुनाव 2027 को लेकर भाजपा के अभियान का आगाज एक प्रकार से कर दिया। उन्होंने कहा कि मैं इस मंच से प्रदेश के लोगों से 2027 में एक बार फिर पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने का आह्वान करता हूं। साथ ही,सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व की उन्होंने जमकर तारीफ की। अमित शाह ने कहा कि केंद्र में पीएम नरेंद्र मोदी और प्रदेश में सीएम योगी आदित्यनाथ शानदार काम कर रहे हैं। यूपी विकास की राह पर बढ़ा है। प्रदेश में लगातार विकास कार्यों को गति दी गई है। एक्सप्रेसवे से लेकर एयरपोर्ट तक के निर्माण हो रहे हैं। जल्द ही प्रदेश पांच इंटरनेशनल एयरपोर्ट वाला राज्य बन जाएगा।
सीएम योगी ने पढ़ा पीएम मोदी का संदेश
सीएम योगी आदित्यनाथ ने यूपी दिवस के मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी के बधाई संदेश को पढ़ा। पीएम ने पत्र में लिखा है कि आज उत्तर प्रदेश वन ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था की ओर बढ़ रहा है। एक वक्त ऐसा भी था जब दशकों तक प्रोजेक्ट लटकते थे। प्रदेश के लोगों का आत्मविश्वास हिल चुका था, लेकिन आज भाजपा की सरकार में पुराने प्रोजेक्ट पूरे हो रहे हैं।
यह श्रीराम,कृष्ण,शिव,बुद्ध की धरती है…
अमित शाह ने कहा…यह श्रीराम,कृष्ण,शिव,बुद्ध की धरती है। प्रेरणा स्थल पर पहली बार आया हूं। तीन महान विभूतियों की मूर्ति लगी है। योगी,दोनों उप मुख्यमंत्री,सरकार को बधाई। राष्ट्र की जागृत का स्थल बनेगा। यह दशकों तक देश को दिशा देगा। भाजपा सरकार ने कूड़े को कंचन में बदला है। सीएम युवा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 5 जिलों को सम्मानित। युवाओं को ऋण देंगे की व्यवस्था, 1.30 लाख युवाओं को करोड़ों का ऋण दिया है। शुभांशु शुक्ला, अलख पांडेय, सुधांशु सिंह, रश्मि आर्य को सम्मान। हरिओम पंवार को भी सम्मानित करने का मौका मिला है। लंबे समय से सुनता आया हूं। इससे निश्चित लोगों को अच्छा करने का अवसर मिलेगा।
योगी सरकार की ठोंकी पीठ
अमित शाह ने यूपी दिवस कार्यक्रम में योगी सरकार की पीठ ठोकी। उन्होंने कहा कि सवाल उठाया गया था, क्या उत्तर प्रदेश सफल होगा? अमित शाह ने कहा कि मुझे योगी जी ने बताया कि पहले यहां 65 एकड़ में कूड़े का पहाड़ था,जिसे हमने कंचन में बदलकर इस स्थल को विकसित किया है। हर साल एक लाख युवाओं को 5 लाख तक की लोन मुक्त ब्याज मुक्त गारंटी मुक्त लोन देने की एक व्यवस्था हुई है। अब तक एक लाख युवाओं को इसका लाभ मिल चुका है। एक जिला एक व्यंजन कार्यक्रम से भी रोजगार के नए अवसर बनेंगे।


Share

Check Also

नई दिल्ली@दुर्घटनाग्रस्त विमान का ब्लैक बॉक्स बरामद समयबद्ध जांच होगी : नागरिक उड्डयन मंत्रालय

Share नई दिल्ली,29 जनवरी 2026। नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने गुरुवार का कहना है कि बारामती …

Leave a Reply