Breaking News

अम्बिकापुर@राष्ट्रीय शालेय क्रिकेट में छत्तीसगढ़ फ्री क्वार्टर फाइनल में

Share


-संवाददाता-
अम्बिकापुर, 23 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। 69वीं राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता (क्रिकेट, 14 वर्ष बालक) का आयोजन 19 जनवरी से सीकर (राजस्थान) में किया जा रहा है। प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए आंध्र प्रदेश और गोवा को पराजित कर फ्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। गोवा की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। निर्धारित ओवरों में गोवा की टीम 9 विकेट के नुकसान पर 78 रन ही बना सकी। लक्ष्य का पीछा करने उतरी छत्तीसगढ़ टीम ने 5 विकेट से मुकाबला जीत लिया। छत्तीसगढ़ की ओर से धीरज ने 25 रन, हर्षित ने 15 रन,आयुष ने 12 रन का योगदान दिया। गेंदबाजी में विराट ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 14 रन देकर 3 विकेट झटके। इस जीत के साथ छत्तीसगढ़ टीम ने फ्री क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@यूजीसी नियमों के खिलाफ स्वर्ण समाज का ऐलान,1 फरवरी को अंबिकापुर बंद

Share अम्बिकापुर,29 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। यूजीसी के नए नियमों के विरोध में प्रस्तावित 1 फरवरी …

Leave a Reply