दुकान में तोडफ़ोड़,नकदी व डीवीआर ले गए थे आरोपी…
-संवाददाता-
अम्बिकापुर,23 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। सब्जी खरीद-बिक्री को लेकर हुए विवाद में मारपीट,दुकान में तोडफ़ोड़ और नकदी लूट के मामले में कोतवाली पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। अन्य आरोपी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है। जानकारी के अनुसार गांधनपुर निवासी उमेन्द्र गुप्ता का कंपनी बाजार में थोक सब्जी दुकान है। 19 जनवारी को पड़ोस के दुकानदार राजेन्द्र गुप्ता से सब्जी खरीद-बिक्री को लेकर विवाद हुआ था। उपेन्द्र थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने गया था। इधर राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता का लडका प्रियांशु गुप्ता,प्रिंस गुप्ता,सुरज गुप्ता एवं अंकित सोनी ने उपेन्द्र के दुकान में घुसकर उसके भाई आकाश से मारपीट कर तोडफ़ोड की घटना को अंजाम दिया। इस दौरान आरोपियों ने दुकान के काउंटर से 30-40 हजार रुपए नकद व सीसीटीवी का डीबीआर ले गए। मामले में पुलिस ने आरोपी राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता पिता रघुपति साव उम्र 55 वर्ष, प्रिंस गुप्ता पिता राजेंद्र गुप्ता उम्र 21 वर्ष,प्रियांशु गुप्ता पिता राजेन्द्र गुप्ता उम्र 19 वर्ष निवासी गोधनपुर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है। मामले में फरार अन्य आरोपियों की भी तलाश की जा रही है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur