श्री महावीर हॉस्पिटल और आरोग्य क्लिनिक के सहयोग से लगा विशाल निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर
सोनहत,23 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। वनांचल क्षेत्र सोनहत के ग्रामीणों के लिए आज का दिन राहत और उम्मीद की नई किरण लेकर आया। सामुदायिक भवन सोनहत में आरोग्य मल्टीस्पेशलिटी क्लिनिक के तत्वावधान में अंबिकापुर के सुप्रसिद्ध श्री महावीर हॉस्पिटल सुपर स्पेशलिटी सेंटर के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा एक विशाल निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का सफल आयोजन किया गया,इस शिविर का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण अंचलों में रहने वाले जरूरतमंद लोगों को उनके घर के समीप ही आधुनिक और विशेषज्ञ चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराना रहा।
विशेषज्ञों ने दी सेवाएं, घर के पास मिला उच्च स्तरीय उपचार- आमतौर पर गंभीर बीमारी के इलाज हेतु अंबिकापुर या अन्य बड़े शहरों की दौड़ लगाने वाले सोनहत क्षेत्र के मरीजों को इस शिविर के माध्यम से अपने ही क्षेत्र में अनुभवी विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवाएं प्राप्त हुईं, श्री महावीर हॉस्पिटल के वरिष्ठ डॉक्टरों ने मरीजों की विस्तारपूर्वक जांच कर उचित परामर्श दिया तथा आगे के इलाज के लिए मार्गदर्शन भी किया।
इनका कहना है…
हमारा उद्देश्य सोनहत क्षेत्र के प्रत्येक व्यक्ति तक बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाना है, श्री महावीर हॉस्पिटल के सहयोग से हम उन मरीजों तक पहुंच सके जिन्हें वास्तव में विशेषज्ञ सलाह की आवश्यकता थी।”
— डॉ. भुवन भास्कर साहू
आरोग्य मल्टीस्पेशलिटी क्लिनिक, सोनहत
भारी संख्या में मरीजों की उपस्थिति-
सोनहत विकासखंड के दूर-दराज गांवों से सैकड़ों ग्रामीण स्वास्थ्य लाभ लेने पहुंचे।
आरोग्य मल्टीस्पेशलिटी क्लिनिक की सराहनीय पहल
क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार हेतु आरोग्य मल्टीस्पेशलिटी क्लिनिक की इस पहल की स्थानीय स्तर पर व्यापक सराहना की जा रही है। ग्रामीणों एवं जनप्रतिनिधियों ने कहा कि ऐसे शिविर आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए वरदान साबित होते हैं, जो महंगे निजी अस्पतालों में इलाज कराने में असमर्थ रहते हैं।
मरीजों के चेहरों पर दिखी संतुष्टि और मुस्कान
शिविर में आए बुजुर्गों, महिलाओं और युवाओं ने समय पर जांच, परामर्श एवं दवा मिलने पर संतोष व्यक्त किया। आयोजन ने यह संदेश दिया कि यदि प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग और निजी संस्थान मिलकर प्रयास करें, तो वनांचल के अंतिम व्यक्ति तक भी आधुनिक चिकित्सा सुविधाएं पहुंचाई जा सकती हैं।
शिविर की प्रमुख विशेषताएं
निःशुल्क चिकित्सा परामर्श- हृदय रोग, हड्डी रोग, स्त्री रोग सहित अन्य सुपर स्पेशलिटी विभागों के विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा जांच।
जांच एवं परीक्षण सुविधा- बीपी, शुगर एवं अन्य आवश्यक स्वास्थ्य परीक्षण मौके पर ही निःशुल्क किए गए।
निःशुल्क दवा वितरण- परामर्श के पश्चात मरीजों को आवश्यक दवाइयां भी बिना किसी शुल्क के प्रदान की गईं।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur