कोरिया,23 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। कोटिया जिले के होनहार छात्र सिद्धांत सिंह एवं आनंद प्रकाश कुमार सिंह को उनकी उत्कृष्ट शैक्षणिक उपलब्धियों के लिए प्रदेश के राज्यपाल रमेन डेका,मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय एवं शिक्षा मंत्री गजेन्द्र यादव के कर-कमलों से सम्मानित किया गया।
दोनों छात्र आदर्श सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, बैकुंठपुर के विद्यार्थी हैं। उन्होंने छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल, रायपुर द्वारा आयोजित हाईस्कूल परीक्षा 2024 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए ग्रामीण अंचल का नाम प्रदेश स्तर पर रोशन किया, छात्रों की इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर विद्यालय परिवार, शिक्षकों, अभिभावकों एवं क्षेत्रवासियों में हर्ष का माहौल है।
शिक्षा विभाग के प्रयासों से बढ़ा परिणाम
उल्लेखनीय है कि कोटिया जिले में विगत दो वर्षों से जिला प्रशासन के निर्देशन में शिक्षा विभाग द्वारा मिशन संकल्प का प्रभावी संचालन किया जा रहा है। इसके सकारात्मक परिणाम अब स्पष्ट रूप से सामने आ रहे हैं, वर्ष 2025 में कक्षा 10वीं का परीक्षा परिणाम 92 प्रतिशत रहा, वहीं कक्षा 12वीं में 93 प्रतिशत विद्यार्थियों ने सफलता प्राप्त कर जिले को राज्य में उत्कृष्ट स्थान दिलाया।
लगातार बेहतर हो रहा शैक्षणिक स्तर
मिशन संकल्प के प्रभाव से जिले में शिक्षा का स्तर निरंतर सुदृढ़ होता जा रहा है,वर्तमान सत्र में भी बोर्ड परीक्षाओं को लेकर शिक्षकों एवं विद्यार्थियों में विशेष उत्साह और प्रतिबद्धता देखने को मिल रही है,इस अवसर पर कलेक्टर चन्दन त्रिपाठी ने मेधावी छात्र सिद्धांत सिंह को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur