Breaking News

तिरुवनंतपुरम@केरल में भाजपा सरकार की नींव पड़ गई,जैसे 1987 में अहमदाबाद के बाद गुजरात जीता : पीएम मोदी

Share


तिरुवनंतपुरम,23 जनवरी 2026। पीएम मोदी ने शुक्रवार को तिरुवनंतपुरम में 55 मिनट की स्पीच में कहा,‘केरल में मुझे नई उम्मीद दिख रही है। आपका जोश यह विश्वास दिलाता है कि अब केरल में बदलाव होकर रहेगा। यहां लेफ्टिस्ट इको सिस्टम को मेरी बात गले नहीं उतरेगी। लेकिन मैं आपको मजबूती के साथ तर्क और तथ्य के साथ बताउंगा।’ उन्होंने कहा, ‘1987 के पहले गुजरात में बीजेपी एक हाशिए की पार्टी थी। 1987 में पहली बार अहमदाबाद में नगर निगम में जीत हासिल की,वैसे ही आज बीजेपी ने तिरुवनंतपुरम में हासिल की। यहां से केरल में भाजपा की नींव पड़ गई है।’ केरल में इसी साल अप्रैल-मई में विधानसभा चुनाव होने हैं। पीएम ने कहा,‘बीजेपी की सरकार गरीब का जीवन बेहतर बनाने में जुटी है। इसका एक और उदाहरण रेहड़ी पटरी वाले हमारे भाई बहन हैं इनके लिए पीएम स्वनिधि योजना बनाई। केंद्र सरकार ने अब एक और बड़ा कदम उठाया है। स्ट्रीट वेंडर्स को बीजेपी सरकार स्वनिधि क्रेडिट कार्ड देगी। 2014 से पहले दिल्ली में 10 साल तक लेफ्ट के समर्थन से कांग्रेस की सरकार चलती थी। उस दौरान केरल के किसानों के लिए न लेफ्ट ने कुछ किया न कांग्रेस ने किया। दिल्ली में सरकार में बैठे थे,लेकिन कुछ नहीं किया। किसान के हित का पैसा नेताओं की जेब में पहुंच जाता था। हमने पीएम किसान निधि शुरु की। एलडीएफ, यूडीएफ के लोग चाहकर भी इस पैसों का लूट नहीं सकते।
पीएम ने कहा-एलडीएफ , यूडीएफ, दोनों ने केरल को तबाह किया : पीएम ने कहा- आने वाले चुनाव केरल की दशा और दिशा बदलने का चुनाव है। जब केरल के भविष्य की बात आती है तो आपने अब तक दो पक्ष ही देखें हैं। एक तरफ एलडीएफ दूसरी तरफ यूडीएफ, दोनों ने केरल को तबाह किया है। तीसरा पक्ष डेवलेपमेंट का है, गुड गवर्नेंस का है, बीजेपी एनडीए का है। एलडीएफ, यूडीएफ के लोगों ने केरल को करप्शन और कुशासन की राजनीति में झोंक दिया है।
एलडीएफ,यूडीएफ के झंडे अलग हैं सिंबल अलग है, लेकिन पॉलिटक्स और एजेंडा एक है। झंडा अलग लेकिन एजेंडा एक है। एलडीएफ, यूडीएफ को पता है 10 साल बाद उन्हें ही मौका मिलता है, इसलिए सरकार बदलती है, लेकिन सिस्टम वही रहता है। अब आपको केरल के प्रो पीपल और प्रो डेवलेपमेंट सरकार बनानी है। यह काम बीजेपी और एनडीए ही कर सकता है।
पीएम ने कहा- तिरुवनंतपुरम पूरे देश के लिए मॉडल सिटी बनेगा
पीएम ने कहा, ‘तिरुवनंपुरम के साथ दशकों से लेफ्ट ने बहुत अन्याय किया। लेफ्ट और कांग्रेस ने करेप्शन के चलते यहां की जनता को बेसिक सुविधाओं से वंचित रखा। अब ऐसा नहीं होगा। हमारी टीम ने विकसित केरल पर काम करना शुरु कर दिया है। मैं यहां की जनता से कहता हूं कि आप विश्वास रखिए जो अब तक नहीं बदला, वो अब बदलेगा। तिरुवनंतपुरम पूरे देश के लिए मॉडल सिटी बनेगा। आई स्टैंड मॉय फुल सपोर्ट टू मेक तिरुवनंपुरम बेस्ट सिटी ऑफ इंडिया।’
पीएम ने कहा- रील बनाने वालों की गाली खाता रहूंगा
पीएम ने कहा, ‘मैं जानता हूं मैं देशभर में युवा, बालक आपनी भावना प्रकट करते हैं। मैं जानता हूं इसके बाद मुझे प्रेम करने वाले लोग रील बनाते हैं। कुछ कहते हैं ये प्री प्लांड होता है। मैं ये सारी गाली सुनता हूं, क्योंकि मैं आपका भाव समझता हूं। इसलिए रील बनाने वालों की गाली खाता रहूंगा, लेकिन बच्चें का अपमान नहीं कर सकता। रील जितनी बनानी है बना लें जनता के प्रति मेरा भाव इस रील से लाखों गुना ताकतवर है।’
पीएम ने कहा- तिरुवनंपुरम से केरल में भाजपा की नींव पड़ गई है
पीएम ने कहा- आज मुझे यहां एक नई ऊर्जा दिख रही है। मुझे यहां नई उम्मीद दिख रही है। आपका जोश यह विश्वास दिलाता है कि अब केरल में बदलाव होकर रहेगा। यहां लेफ्टिस्ट इको सिस्टम को मेरी बात गले नहीं उतरेगी। लेकिन मैं आपको मजबूती के साथ तर्क और तथ्य के साथ बताउंगा। 1987 के पहले गुजरात में बीजेपी एक हाशिए की पार्टी थी अखबार में दो लाइन नहीं छपती थी। 1987 में पहली बार अहमदाबाद में नगर निगम में जीत हासिल की जैसे आज आपने तिरुवनंपुरम में हासिल की। यहां से केरल में भाजपा की नींव पड़ गई है।
पीएम ने कहा- भाषण शुरू करने से पहले आपको आदरपूर्वक नमन करता हूं
पीएम मोदी ने कहा, ‘लाखों कार्यकर्ताओं का परिश्रम रंग ला रहा है। आज मैं सबसे पहले केरल की जनता को हमारे लाखों समर्थकों को मेरा भाषण शुरू करने से पहले आदरपूर्वक नमन करना चाहता हूं। ये भावुक पल है। मैं जब भी केरल आता हूं। आपका स्नेह, आपका स्वागत गर्मजोशी से भरा होता है। आज आपका उत्साह और भी स्पेशल है।’


पीएम ने कहा…केरल में परिवर्तन लाना होगा होगा…
पीएम ने कहा…त्रिपुरा में 30 सालों से लेफ्ट की सरकार थी बाद में तंग आकर जनता ने बीजेपी को मौका दिया। वहां दोबारा बीजेपी की सरकार चल रही है। वहां लेफ्ट का नामोनिशान नहीं बचा है। कारण यह है कि मिलिभगत खत्म हो गई। बंगाल देखिए 35 साल तक लेफ्ट ने राज किया। सरकार बदली, परिणाम यह है कि आज उनको चुनाव लड़ने के उम्मीदवार नहीं मिलते। लेकिन केरल में यहां एलडीएफ यूडीएफ की मिलिभगत चलती है, अब इनकी जोड़ी को तोड़ना ही होगा। परिवर्तन लाना होगा।
पीएम में कहा- 25 सालों में केरल को विकसित बनना है…
पीएम ने कहा, ‘मैं आपको कांग्रेस से भी सावधान करने आया हूं। कांग्रेस के पास विकास का कोई एजेंडा नहीं है। कांग्रेस आज माआवादियों से ज्यादा कम्यूनिस्ट और मुस्लिम लीग से ज्यादा कम्यूनल हो गई है। इसलिए कांग्रेस को आज एमएमसी यानी मुस्लिम लीगी माओवादी कांग्रेस कहा जा रहा है। इनसे आपको सतर्क रहना है। ये केरल को अपनी लैब बना रहे हैं। कांग्रेस यहां कट्टरपंथ को बढ़ावा दे रही है। आस्था की पवित्र धरती को मुस्लिम लीग के एजेंडे से बचाना है। विकसित केरल के लिए बड़े फैसले का समय आ गया है। केरल को नई पॉलिटिक्स चाहिए। 21सेंचुरी के पहले 25 साल तो चले गए, अगले 25 सालों में केरल को विकसित बनाने में बीजेपी को बहुमत चाहिए। केरल के लोगों से कहना चाहूंगा कि यही समय है सही समय है।
मोदी ने कहा…जनता का पैसा
लूटने वालों को सजा देनी होगी…

पीएम ने कहा, ‘किसी ने पढ़ाई तो किसी ने बिटिया की शादी के लिए पैसा रखा था वो भी कांग्रेस और लेफ्ट ने लूट लिया। ऐसे लोगों को कड़ी सजा देना जरूरी है। आप बीजेपी को मौका दीजिए जिसने आपको लूटा उनसे एक-एक पैसा वसूल किया जाएगा। भगवान अयप्पा का यह प्रतीक पूरे देश के लोगों की हम सब की आस्था है। लेकिन एलडीएफ सरकार ने सबरीमाला मंदिर को नुकसान पहुंचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। यहां सोने की चोरी की खबरें आ रही हैं। भगवान के पास से सोने की चोरी, यहां बीजेपी की सरकार बनते ही आरोपों की पूरी जांच होगी, दोषियों की जगह जेल में होगी। ये मोदी की गारंटी है।’


Share

Check Also

नई दिल्ली@दुर्घटनाग्रस्त विमान का ब्लैक बॉक्स बरामद समयबद्ध जांच होगी : नागरिक उड्डयन मंत्रालय

Share नई दिल्ली,29 जनवरी 2026। नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने गुरुवार का कहना है कि बारामती …

Leave a Reply