मनेंद्रगढ़ 07 मार्च2022(घटती घटना)। महाविद्यालय राजनगर में बी ए तृतीय वर्ष के छात्र छात्राओं का विदाई समारोह धूम धाम से सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि के रूप में महाविद्यालय की प्राचार्या माया पारस उपस्थित रही जिनके उद्बोधन आशीष के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई।बी ए द्वितीय वर्ष की छात्रा सोनल विश्वकर्मा और कीर्ति नाई ने अपना मनमोहक नृत्य प्रस्तुत कर के कार्यक्रम की शोभा में चार चाँद लगा दिए तथा नृत्य के उपरांत की म्यूजिकल चेयर का खेल सभी तृतीत वर्ष के छात्राओं के लिए यादगार बना। साथ ही अंत के कार्यक्रम में प्रथम वर्ष के छात्र मनु मणि तिवारी का गिटार वाद्ययंत्र के साथ विदाई गीत के गायन ने समारोह और छात्र छात्राओं को गमगीन कर दिया। कार्यक्रम का सफल संचालन महाविद्यालय के छात्र हर्षितेश्वर मणि तिवारी ने किया। अतिथियों के रुप में महाविद्यालय की प्राध्यापक राय सिंह सोलंकी , हीरा सिंह , रजक सर, रतन सर तथा समस्त महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहा।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur