Breaking News

रायपुर@ट्रैफिक पुलिस की इ΄सानियत,विकला΄ग को सडक़ पार कराने रोक दी गाडिय़ा΄

Share


रायपुर।
हमारे यहा΄ इ΄सानियत शद का इस्तेमाल तो धड़ल्ले से होता है, लेकिन ऐसे बहुत कम ही लोग है΄, जिनमे΄ इ΄सानियत देखने को मिलती है. दरअसल, इ΄सान के अ΄दर जो सद्गुण पाए जाते है΄, उन गुणो΄ का जिसके हृदय मे΄ समावेश हो, उसी को इ΄सानियत कहते है΄. एक इ΄सान होने के नाते हम सबका फर्ज है कि एक दूसरे की सहायता करे΄. अगर कोई मुसीबत मे΄ हो तो उसकी मुसीबत को अपनी मुसीबत समझ कर उससे उबरने मे΄ उस व्यक्ति का सहयोग करे΄. तभी इ΄सानियत की मिसाल दी जा सकती है. खासकर जो लोग चलने-फिरने मे΄ असमर्थ होते है΄, उनकी मदद तो जरूर की जानी चाहिए. सोशल मीडिया पर ऐसी ही एक तस्वीर आजकल खूब वायरल हो रही है, जिसमे΄ एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने विकला΄ग को सडक़ पार कराने के लिए सभी गाडिय़ो΄ को रूकवा दिया.
वायरल तस्वीर मे΄ देखा जा सकता है कि एक विकला΄ग बैठकर सडक़ पार करने की कोशिश कर रहा है और एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी हाथ देकर गाडिय़ो΄ को रोके हुए है, ताकि विकला΄ग आराम से सडक़ पार कर सके. ऐसी मानवता बहुत कम ही देखने को मिलती है. आमतौर पर आते-जाते लोगो΄ को इससे कोई फर्क नही΄ पड़ता कि कौन सडक़ पार करने मे΄ असमर्थ है और कौन नही΄, लोगो΄ को बस अपने काम से मतलब होता है. दुनिया मे΄ बहुत कम ही ऐसे लोग है΄, जो दूसरो΄ की मदद करने के लिए हमेशा तत्पर रहते है΄.
छग के आईएएस अधिकारी अवनीश शरण ने दिल छू लेने वाली इस तस्वीर को अपने ट्विटर है΄डल पर शेयर किया है और कैप्शन मे΄ लिखा है, इससे खूबसूरत तस्वीर और या हो सकती है. इस तस्वीर को अब तक 5 हजार से भी अधिक लोग लाइक कर चुके है΄, जबकि 350 से अधिक लोगो΄ ने पोस्ट को रिट्वीट भी किया है.


Share

Check Also

रायपुर@आम आदमी पार्टी ने रायपुर एनएच 30 में किया चक्काजाम,धान खरीदी की तारीख आगे बढ़ाने की मांग,कहा…किसान आत्महत्या के लिए हो रहे मजबूर

Share रायपुर,29 जनवरी 2026। छत्तीसगढ़ में धान खरीदी को लेकर आम आदमी पार्टी ने प्रदेशभर …

Leave a Reply