Breaking News

रायपुर@प्रदेश के न्यायालयो΄ मे΄ सुविधाए΄ बढ़ाने ई-कोर्ट ई-चालान प्रणाली की प्रगति पर किया गया विचार-विमर्श

Share


रायपुर, 06 मार्च 2022।
मुख्यम΄त्री भूपेश बघेल और छाीसगढ़ उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस अरूप कुमार गोस्वामी की उपस्थिति मे΄ आज बैठक आयोजित की गयी। बैठक मे΄ छाीसगढ़ के उच्च न्यायालय सहित प्रदेश के न्यायालयो΄ मे΄ सुविधाए΄ बढ़ाने, न्यायालयो΄ मे΄ आईटी के और अधिक प्रभावी उपयोग, ई-कोर्ट और ई-चालान प्रणाली की प्रगति, कोर्ट मे΄ डॉटरो΄ की वीडियो कॉन्फ्रे΄सि΄ग के माध्यम से उपस्थिति सहित उच्च न्यायालय तथा छाीसगढ़ के न्यायालयो΄ से स΄ब΄धित विभिन्न विषयो΄ पर विचार-विमर्श किया गया। बैठक मे΄ विधि एव΄ विधायी म΄त्री मोहम्मद अकबर, हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल स΄जय जायसवाल, उच्च न्यायालय के रजिस्ट्री अधिकारी, मुख्य सचिव अमिताभ जैन, अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू सहित उच्च न्यायालय और राज्य शासन के स΄ब΄धित अधिकारी उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि छाीसगढ़ के न्यायालयो΄ मे΄ न्यायिक प्रक्रिया को नागरिको΄ के लिए सुविधाजनक और पारदर्शी बनाने तथा नागरिको΄ को त्वरित रूप से ऑनलाइन जानकारी उपलध कराने के लिए सूचना प्रौद्योगिकी का उपयोग किया जा रहा है।


Share

Check Also

रायपुर@आम आदमी पार्टी ने रायपुर एनएच 30 में किया चक्काजाम,धान खरीदी की तारीख आगे बढ़ाने की मांग,कहा…किसान आत्महत्या के लिए हो रहे मजबूर

Share रायपुर,29 जनवरी 2026। छत्तीसगढ़ में धान खरीदी को लेकर आम आदमी पार्टी ने प्रदेशभर …

Leave a Reply