Breaking News

कोरिया/पटना@ नगर पंचायत पटना क्षेत्र में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन,32 विद्यालयों के 337 विद्यार्थियों ने लिया भाग

Share

कोरिया/पटना,13 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। नगर पंचायत पटना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत परिसर में 11 जनवरी को शैक्षणिक गुणवत्ता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय, पटना में आयोजित हुई, जिसमें क्षेत्र के बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया,प्रतियोगिता का आयोजन शैक्षणिक भ्रमण एवं ज्ञानवर्धन की भावना को ध्यान में रखते हुए किया गया। परीक्षा दो स्तरों में संपन्न हुई पहला आधारभूत स्तर (कक्षा 4वीं से 5वीं),दूसरा वरिष्ठ स्तर (कक्षा 6वीं से 8वीं),सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता परीक्षा न केवल विद्यार्थियों की बौद्धिक क्षमता को परखने का माध्यम बनी,बल्कि उन्हें व्यापक सोच और समाज से जुड़ने का अवसर भी प्रदान किया, आयोजन ने यह संदेश दिया कि शिक्षा केवल पुस्तकों तक सीमित नहीं,बल्कि अनुभव और सहभागिता से भी समृद्ध होती है। कार्यक्रम में प्राधिकृत अधिकारी सहकारी सेवा समिति पटना रविशंकर शर्मा, जवाहर लाल गुप्ता,विनोद शर्मा, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती सौभाग्यवती सिंह,नगर पंचायत पटना अध्यक्ष गायत्री सिंह,चांदनी सोनी,जीतराय सिंह,सुनील सिंह, सुजीत सोनी,प्रताप सिंह,महेश साहू, अनिल गुप्ता,वर्षा साहू,अजित राजवाड़े,मुकेश गुप्ता,राजकुमार केवट,रेहाना सुल्ताना,अपूर्वा द्विवेदी, संतोष यादव,प्रदीप द्विवेदी,रमेश यादव,नरेश गुप्ता उपस्थित रहे। साथ ही केशरीनंदन परिवार के संयोजक योगेंद्र मिश्रा,दृष्टि स्टूडेंट पॉइंट की डायरेक्टर नलिनी गुप्ता एवं विद्यालय स्टाफ व केशरीनंदन परिवार से रामप्रकाश तिवारी,राजकुमार यादव, अभिषेक द्विवेदी,भोला चक्रधारी, रानू वर्मा,जितेन्द्र साहू,शिवकुमार यादव,संदीप चक्रधारी की गरिमामयी उपस्थिति रही. सभी ने बच्चों के उत्साहवर्धन हेतु सराहनीय योगदान दिया और इस पहल को शिक्षा के क्षेत्र में एक प्रेरणादायी कदम बताया, आयोजकों ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएँ बच्चों में ज्ञानवर्धन के साथ-साथ आत्मविश्वास, प्रतिस्पर्धा की भावना और सामाजिक जुड़ाव को भी प्रोत्साहित करती हैं।


337 विद्यार्थियों की सहभागिता
इस प्रतियोगिता में 32 विद्यालयों के कुल 337 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता के उपरांत मूल्यांकन के आधार पर प्रथम 10 स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। वहीं, नियमानुसार 109 छात्रों को शैक्षणिक भ्रमण का अवसर प्रदान किया गया,जिससे छात्रों में अध्ययन के साथ-साथ व्यवहारिक ज्ञान के प्रति भी रुचि विकसित हो सके।
प्रतियोगिता को मिला व्यापक सहयोग
इस आयोजन को सफल बनाने में स्टूडेंट टैलेंट पटना की महत्वपूर्ण भूमिका रही, साथ ही ग्रीन निधि सामाजिक संस्था एवं स्वर्गीय केसरी नंदन परिवार के सहयोग से प्रतियोगिता का आयोजन सुचारु रूप से संपन्न हुआ,कार्यक्रम के दौरान जनप्रतिनिधियों एवं समाजसेवियों की गरिमामयी उपस्थिति रही,जिनमें नगर पंचायत प्रतिनिधि,जनपद पंचायत सदस्य, शिक्षकगण एवं समाज के वरिष्ठ नागरिक शामिल रहे। सभी अतिथियों ने छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए ऐसे आयोजनों को शिक्षा के लिए अत्यंत आवश्यक बताया।
शिक्षकों और समाजसेवियों की सक्रिय भूमिका
कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षकों एवं समाजसेवियों का विशेष योगदान रहा, आयोजन से जुड़े शिक्षकों और स्वयंसेवकों ने परीक्षा संचालन,मूल्यांकन एवं व्यवस्था में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई,अतिथियों ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं छात्रों में ज्ञान,आत्मविश्वास और प्रतिस्पर्धात्मक भावना को विकसित करती हैं।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@यूजीसी नियमों के खिलाफ स्वर्ण समाज का ऐलान,1 फरवरी को अंबिकापुर बंद

Share अम्बिकापुर,29 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। यूजीसी के नए नियमों के विरोध में प्रस्तावित 1 फरवरी …

Leave a Reply