-संवाददाता-
खड़गांवा,11 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। जिला एमसीबी के खड़गांवा गांव में पशुपालक राजकमल के नवजात बछड़े की गंभीर हालत को देखते हुए एमवीयू 1962 की टीम द्वारा एक जटिल शल्य चिकित्सा (सर्जरी) सफलता पूर्वक की गई। यह सर्जरी डॉ. विनोद सिंह एवं डॉ. बी. के. तांजे पैरावेट उपासना यादव और पंकज द्वारा पूरी चिकित्सकीय सावधानी और विशेषज्ञता के साथ की गई। बछड़ा जन्म के समय गंभीर स्तिथि में फसा था (जिसे डिस्टोकिया कहा जाता है )से ग्रसित था, जिससे उसकी और मादा गाय के जान को खतरा बना हुआ था। समय पर सूचना मिलने पर दोनों चिकित्सक तत्कालीन रात्रि 8ः00 बजे मौके पर पहुँचे और तत्काल ऑपरेशन कर बछड़े की जान बचाई। कठिन परिस्थितियों और सीमित संसाधनों के बावजूद सर्जरी सफल रही।
ऑपरेशन के बाद बछड़े की स्थिति स्थिर है तथा उसमें सुधार देखा जा रहा है। पशुपालक राजकमल ने डॉ. विनोद सिंह और डॉ. बी. के. तांजे और टीम की तत्परता, मेहनत और मानवीय सेवा भावना की सराहना करते हुए उनका आभार व्यक्त किया। यह घटना ग्रामीण क्षेत्रों में पशु चिकित्सा सेवाओं एमवीयू 1962 की उपयोगिता और पशु चिकित्सकों की महत्वपूर्ण भूमिका को दर्शाती है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur