बालोद,09 जनवरी 2026। बालोद जिले के दुधली गांव मैदान में नेशनल रोवर रेंजर जंबूरी का आगाज हो गया है। 9 जनवरी से 13 जनवरी तक आयोजित इस नेशनल रोवर रेंजर जंबूरी का शुभारंभ छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रमेन डेका के हाथों संपन्न हुआ। इस मौके पर भारत स्काउट्स एंड गाइट्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर अनिल जैन, राज्य के स्कूल शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रामेन डेका ने परेड की सलामी लेकर जम्बूरी का शुभारंभ किया है। इस दौरान देश के विभिन्न राज्यों से पहुंचे रोवर और रेंजर द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। इस मौके पर अपने संबोधन में छत्तीसगढ़ के स्कूल शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव ने कहा कि अभाव में कैसे रहना है और अभाव में कैसे आंनद से जीना है, ये इस जंबूरी में सीखने को मिलता है। बता दें कि इस नेशनल रोवर रेंजर जंबूरी में 15 हजार से भी अधिक रोवर और रेंजर पहुंचे हुए हैं। अलग अलग प्रदेश की संस्कृति रोवर और रेंजर के माध्यम से यहां झलक रही है। गौरतलब है कि इस मामले में कई दिनों से विवाद चल रहा है। सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने इसे लेकर हाईकोर्ट में याचिका भी लगाई है,जिसमें उन्हे असंवैधानिक रूप से पद से हटाने की बात कही गई है। कल दिल्ली से लौटे सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा था कि मैने पहले ही सरकार से जुड़े लोगों को बता दिया था कि यदि मुझे बिना बताए पद से हटाया जाता है तो मैं कोर्ट जाउंगा,और मैं इस मामले को लेकर कोर्ट गया हूं। बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि अध्यक्ष का दायित्व पांच साल का होता है लेकिन पांच साल से पहले ही पद से बिना सूचना दिए हटाना असंवैधानिक है। विभिन्न राज्यों से उपस्थित रोवर एवं रेंजरों द्वारा आकर्षक मार्चपास्ट कर राज्यपाल श्री डेका एवं अतिथियों को सलामी दी गई। इस प्रथम नेशनल रोवर रेंजर जंबूरी के शुभारंभ अवसर पर विभिन्न राज्यों से उपस्थित रोवर रेंजरों ने नैनाभिराम सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रंगारंग प्रस्तुति से भारतीय संस्कृति की बहुरंगी छटा बिखेरी। उल्लेखनीय है कि इस 5 दिवसीय आयोजन में देश के सभी राज्यों के अलावा रेल्वे, नवोदय विद्यालय सहित कुल 33 राज्यों के प्रतिभागी रोवर रेंजर शामिल हो रहे हैं।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur