वरिष्ठ कानूनी सलाहकार एवं मीडिया प्रतिनिधियों की रही उपस्थिति
सोनहत ब्लॉक की मूलभूत समस्याओं पर छिड़ी गंभीर चर्चा,प्रशासन को सौंपा जाएगा ज्ञापन

कोरिया,06 जनवरी 2026(घटती-घटना)। कोरिया जन सहयोग समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक सोनहत अंतर्गत अमहर जलाशय के समीप आयोजित की गई,बैठक की अध्यक्षता समिति अध्यक्ष पुष्पेंद्र राजवाड़े ने की,इस अवसर पर वरिष्ठ कानूनी सलाहकार रजा अली अंसारी एवं अधिवक्ता जयचंद सोनपाकर विशेष रूप से उपस्थित रहे,बैठक में सोनहत ब्लॉक की ज्वलंत और मूलभूत समस्याओं पर गहन विचार-विमर्श करते हुए सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि क्षेत्रवासियों की समस्याओं के समाधान हेतु एक विस्तृत मांग-पत्र (ज्ञापन) शीघ्र ही जिला प्रशासन एवं संबंधित विभागों को सौंपा जाएगा,बैठक में सोनहत ब्लॉक की जमीनी समस्याओं को लेकर स्पष्ट रणनीति तय की गई। अब सभी की निगाहें 28 जनवरी को प्रस्तावित ज्ञापन और उसके बाद प्रशासन की कार्रवाई पर टिकी हैं।
राजनीति से ऊपर उठकर जनहित ही हमारा संकल्प: पुष्पेंद्र राजवाड़े
समिति अध्यक्ष पुष्पेंद्र राजवाड़े ने कहा कि सोनहत ब्लॉक प्राकृतिक रूप से समृद्ध होने के बावजूद आज भी बुनियादी सुविधाओं के लिए संघर्ष कर रहा है। समिति का उद्देश्य राजनीति से ऊपर उठकर जनहित के मुद्दों को शासन–प्रशासन तक मजबूती से पहुंचाना और समयबद्ध निराकरण सुनिश्चित कराना है।
निःशुल्क विधिक सलाह
वरिष्ठ अधिवक्ता रजा अली अंसारी ने उपस्थित सदस्यों को विभिन्न मुद्दों पर विधिक मार्गदर्शन प्रदान किया। उन्होंने कहा कि समस्याओं के समाधान के लिए यदि कानूनी लड़ाई भी लड़नी पड़े तो समिति पूरी तरह तैयार है। सार्थक संवाद और संवैधानिक तरीकों से सकारात्मक परिणाम अवश्य मिलेंगे।
28 जनवरी को ज्ञापन सौंपने का प्रस्ताव: जयचंद सोनपाकर-
समिति के कार्यकारी अध्यक्ष अधिवक्ता जयचंद सोनपाकर ने जानकारी दी कि बैठक के अंत में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया है कि 28 जनवरी को सोनहत में ज्ञापन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, इस दौरान समिति के सदस्य अपने-अपने क्षेत्रों की समस्याएं लेकर सोनहत पहुंचेंगे, सभा के उपरांत अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) को ज्ञापन सौंपा जाएगा। ज्ञापन में समस्याओं के समय-सीमा के भीतर समाधान की स्पष्ट मांग की जाएगी। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में सदस्य, मीडिया प्रतिनिधि और वरिष्ठ कानूनी सलाहकार उपस्थित रहेंगे।
प्रेस एवं पत्रकार संगठनों से सहयोग की अपील
बैठक में समिति पदाधिकारियों ने प्रेस एंड मीडिया एसोसिएशन सहित समस्त पत्रकार संगठनों से क्षेत्रीय समस्याओं को प्रमुखता से सामने लाने और उनके निराकरण में सहयोग की अपील की।
बैठक में उठे प्रमुख मुद्दे…
पेयजल संकट-वनांचल एवं दूरस्थ ग्रामों में गंभीर जल संकट पर चिंता जताई गई। कई हैंडपंपों के खराब होने,जल जीवन मिशन के कार्यों में अत्यधिक देरी तथा पाइपलाइन विस्तार की धीमी गति को प्रमुख समस्या बताया गया।
स्वास्थ्य सुविधाओं का अभाव-सोनहत के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में विशेषज्ञ डॉक्टरों की कमी और लंबे समय से बंद पड़ी सोनोग्राफी मशीन का मुद्दा विशेष रूप से उठाया गया।
सड़क एवं कनेक्टिविटी-रामगढ़-कोटाडोल सड़क,भलुवार-रजपुरी मार्ग,बदरा-बंशीपुर मार्ग सहित सुदूर क्षेत्रों को जोड़ने वाली जर्जर सड़कों की मरम्मत, सोनहत तहसील जनपद नर्सरी मार्ग की मरम्मत तथा लंबित सीसी सड़क,भवन और मिनी स्टेडियम निर्माण कार्यों को शीघ्र पूर्ण कराने की मांग रखी गई।
वनांचल में अधूरा विद्युतीकरण-कचोहर, बंशीपुर,चंदाहा,नावटोला,निग्नोहर,तंजरा सहित ग्रामों में विद्युतीकरण कार्य जल्द पूरा कर विद्युत सुविधा उपलब्ध कराने पर जोर दिया गया।
मोबाइल कनेक्टिविटी-रामगढ़ क्षेत्र की 7 ग्राम पंचायतों में मोबाइल नेटवर्क सुविधा शुरू करने और बंद पड़े मोबाइल टावरों को चालू कराने की मांग पर विस्तृत चर्चा हुई।
बैठक में उपस्थित प्रमुख लोग…
प्रेस एंड मीडिया एसोसिएशन से राजन पाण्डेय,वरिष्ठ कानूनी सलाहकार रजा अली अंसारी,जयचंद सोनपाकर,राजू साहू,जयप्रकाश राजवाड़े,संतोष राजवाड़े,सोनेलाल राजवाड़े,बालकरन सोनपाकर,उमाशंकर राजवाड़े, राजेन्द्र कुमार, दिनेश,रमेश राजवाड़े, उमेश कुमार, नरेंद्र कुमार, अनिल कुमार,फलेंद्र कुमार,करण साय,अर्जुन कुमार,बलराम,देव नारायण, बृजलाल परिहत,संतोष,अक्षय कुमार,सुंदर राजवाड़े सहित अनेक सदस्य, स्थानीय बुद्धिजीवी एवं सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur