Breaking News

रायपुर@निष्कि्रय बिजली उपभोक्ताओं को पॉवर कंपनी ने दी राहत

Share


लागू हुई समाधान योजना,बकाया चुकाने पर मिलेगा नया कनेक्शन

रायपुर,06 जनवरी 2026। अलग-अलग वजहों से लंबे समय से निष्कि्रय पड़े बिजली उपभोक्ताओं को राहत देने के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड ने समाधान योजना लागू की है। इस योजना के तहत वर्षों से लंबित बिजली बिलों के भुगतान की सुविधा प्रदान की जाएगी,जिससे निष्कि्रय उपभोक्ता पुनः अपनी संपत्ति में नया बिजली कनेक्शन प्राप्त कर सकेंगे। योजना के क्रियान्वयन में अधिकृत मीटर रीडर उपभोक्ताओं की सक्रिय रूप से सहायता करेंगे।
प्रदेश में पौने तीन लाख निष्कि्रय उपभोक्ता : पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के अनुसार प्रदेश में ऐसे पौने तीन लाख से अधिक उपभोक्ता हैं, जिनके बिजली बिल लंबे समय से बकाया हैं। बकाया राशि के कारण डीआरए (ड्यूज रिकवरी एक्ट) के तहत पहले नोटिस जारी किया गया, फिर कनेक्शन काटा गया और भुगतान नहीं होने पर घरों एवं प्रापर्टी से बिजली मीटर निकाल लिए गए। वर्तमान में प्रदेश में 2 लाख 76 हजार निष्कि्रय उपभोक्ता दर्ज हैं, जिनसे कंपनी को लगभग 175 करोड़ रुपये की वसूली शेष है।
समाधान योजना का इस तरह मिलेगा लाभ : कई मामलों में उपभोक्ता का निधन हो चुका है या संबंधित संपत्ति बिक चुकी है। ऐसे प्रकरणों में भी जब तक उस भूमि या प्रापर्टी पर कोई बिजली बकाया दर्ज रहता है, तब तक नया कनेक्शन नहीं दिया जाता। इन्हीं स्थितियों को ध्यान में रखते हुए समाधान योजना लाई गई है, ताकि बकाया राशि का निपटान कर उपभोक्ताओं को दोबारा विद्युत सुविधा उपलब्ध कराई जा सके।
मीटर रीडरों को मिलेगी प्रोत्साहन राशि : योजना के अंतर्गत प्रदेशभर में नवीन मीटर रीडर योजना के तहत कार्यरत स्वतंत्र मीटर वाचक निष्कि्रय उपभोक्ताओं से संपर्क कर बकाया राशि जमा कराने में सहयोग करेंगे। इस कार्य के बदले पॉवर कंपनी द्वारा निष्कि्रय उपभोक्ताओं से वसूल की गई राशि का 10 से 15 प्रतिशत तक प्रोत्साहन राशि मीटर रीडरों को दी जाएगी। वितरण केंद्रों द्वारा निष्कि्रय बकायादारों की प्रमाणिक सूची संबंधित मीटर रीडरों को उपलब्ध कराई जाएगी। अपने नियमित मीटर रीडिंग कार्य पूर्ण करने के बाद हर माह 15 तारीख से मीटर रीडर बकाया वसूली की प्रक्रिया के लिए उपभोक्ताओं से संपर्क करेंगे।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@यूजीसी नियमों के खिलाफ स्वर्ण समाज का ऐलान,1 फरवरी को अंबिकापुर बंद

Share अम्बिकापुर,29 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। यूजीसी के नए नियमों के विरोध में प्रस्तावित 1 फरवरी …

Leave a Reply