मनेन्द्रगढ़ 05 मार्च 2022(घटती घटना)। मनेंद्रगढ़ विधायक डॉ. विनय जायसवाल की मांग पर लोक निर्माण विभाग ने शासकीय भवनों तक पक्का पहुंच मार्ग निर्माण कार्य हेतु कुल 115.30 लाख रुपए की प्रशासनिक स्वीकृति देते हुए मनेंद्रगढ़ विधानसभा को एक बड़ी सौगात दी है । लोक निर्माण विभाग ने सूचि वर सभी कार्यो को अंकित करते हुए शासकीय आदेश जारी किया है । जारी आदेश में की मनेंद्रगढ़ विधानसभा के ग्राम मंगोरा विकासखंड खडग़वां में बल्लू के घर से प्राथमिक शाला तक सीसी सडक़ निर्माण कार्य हेतु 19.00 लाख रुपए, नगर पंचायत झगड़ाखांड विख मनेंद्रगढ़ में मुख्य मार्ग से हाई स्कूल तक सीसी सडक़ निर्माण कार्य हेतु 18.00 लाख रुपए, ग्राम बोड़ेमुडा विकासखंड खडग़वां में मुख्य मार्ग से दर्रीपारा आंगनबाड़ी तक सीसी सडक़ निर्माण कार्य हेतु 19.90 लाख रुपए , ग्राम पंचायत मेरो विकासखंड खडग़वां में मुख्य मार्ग से हाई स्कूल तक पहुंच मार्ग निर्माण कार्य हेतु 19.50 लाख रुपए , ग्राम पंचायत बेलबहरा विकासखंड खडग़वां में मुख्य मार्ग से प्राथमिक शाला व उप स्वास्थ्य केंद्र पहुंच मार्ग निर्माण कार्य हेतु 19.00 लाख रुपए, ग्राम पंचायत धवलपुर विकासखंड खडग़वां में मेन रोड से सेमरपारा आंगनवाड़ी तक सीसी रोड निर्माण कार्य हेतु 19.00 लाख, ग्राम पंचायत जड़हरी विकासखंड खडग़वां में पक्की सडक़ से बडोला पारा आंगनवाड़ी तक सीसी सडक़ निर्माण कार्य हेतु 19.90 लाख की प्रशासनिक स्वीकृति देते हुए कार्य निर्माण का आदेश जारी किया गया है । बड़ी सौगात की जानकारी मिलते ही क्षेत्र की जनता ने मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल एवं लोक निर्माण मंत्री माननीय ताम्रध्वज साहू के साथ मनेंद्रगढ़ विधायक डॉक्टर विनय जायसवाल का आभार व्यक्त किया ।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur