
मनेन्द्रगढ़,03 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। नए साल की शुरुआत मनेंद्रगढ़ के खेल प्रेमियों और स्थानीय खिलाडि़यों के लिए बड़ी खुशखबरी लेकर आई है। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री एवं मनेंद्रगढ़ विधायक श्यामबिहारी जायसवाल की विशेष पहल पर शहर के स्वामी आत्मानंद विद्यालय खेल मैदान में स्थित मिनी स्टेडियम का आधुनिकीकरण किया जाएगा,राज्य सरकार ने इस महत्वाकांक्षी परियोजना के लिए 98 लाख रुपये की स्वीकृति प्रदान कर दी है, इस राशि से मिनी स्टेडियम में आधुनिक मंच,दर्शकों के लिए गैलरी,खिलाडि़यों के लिए पवेलियन सहित अन्य आवश्यक खेल सुविधाओं का निर्माण किया जाएगा, जिससे स्थानीय प्रतिभाओं को बेहतर मंच मिल सकेगा।
खेल प्रतिभाओं को मंच देने की दिशा में अहम कदम
उल्लेखनीय है कि वर्ष 2011 से मनेंद्रगढ़ प्रेसिडेंट क्लब द्वारा आयोजित फ्लड लाइट रात्रिकालीन क्रिकेट टूर्नामेंट के कारण हाई स्कूल मैदान को मिनी स्टेडियम का दर्जा मिला था,क्लब और खेल प्रेमियों द्वारा लंबे समय से मैदान के विस्तार और विकास की मांग की जा रही थी, पिछले वर्ष आयोजित फ्लड लाइट क्रिकेट टूर्नामेंट के समापन समारोह में प्रेसिडेंट क्लब के अध्यक्ष एवं भाजपा जिला उपाध्यक्ष अधिवक्ता आशीष सिंह ने मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल के समक्ष मैदान के विकास की मांग रखी थी। खेल के प्रति युवाओं के उत्साह को देखते हुए मंत्री ने मंच से ही लगभग एक करोड़ रुपये खर्च कर स्टेडियम के विकास की घोषणा की थी।
घोषणा को अमल में लाने के लिए उठाए गए त्वरित कदम
घोषणा के बाद मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल के निर्देश पर नगर पालिका द्वारा मिनी स्टेडियम का विस्तृत प्रोजेक्ट तैयार कर नगरीय प्रशासन विभाग को भेजा गया। इसके पश्चात मंत्री ने उप मुख्यमंत्री एवं नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव को पत्र लिखकर प्रस्ताव को शीघ्र स्वीकृति दिलाने का आग्रह किया। परिणामस्वरूप 98 लाख रुपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई।
जल्द होगा भूमि पूजन, खेल जगत में उत्साह
मिनी स्टेडियम के विकास को लेकर क्षेत्र के खिलाडि़यों और खेल प्रेमियों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। शीघ्र ही निर्माण कार्य का भूमि पूजन कर कार्य प्रारंभ किया जाएगा, इस उपलब्धि पर मनेंद्रगढ़ प्रेसिडेंट क्लब के अध्यक्ष अधिवक्ता आशीष सिंह, सुरजीत सिंह रैना,रमणीक सिंह रैना,हरीश गुप्ता,रविकांत सिंह राजपूत,प्रकाश त्रिपाठी,हर्षित गुप्ता एवं भूपेंद्र भंडारकर सहित क्लब के सभी सदस्यों ने मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल का आभार व्यक्त किया है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur