आईजी ने बलरामपुर के घोर माओवाद प्रभावित क्षेत्र भुताहीमोड़ के समीप स्थित पुलिस व सीआरपीएफ ज्वाइंट टास्क फोर्स कैंप का भूमि पूजन
-नगर संवाददाता-
अम्बिकापुर,05 मार्च 2022(घटती-घटना)।.आईजी अजय कुमार यादव ने थाना सामरी पाठ अंतर्गत घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र भुताही मोड़ में बन रहे पुलिस व सीआरपीएफ ज्वाइंट टास्क फोर्स कैंप का भूमि पूजन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि भुताही मोड़ में पुलिस सीआरपीएफ का जॉइंट टास्क फोर्स कैंप खुलने से माआवादियों के विरुद्ध चलाये अभियान को और गति मिलेगी। कैंप का निर्माण होने से इस सुदूर नक्सल प्रभावित क्षेत्र में वरिष्ठ अधिकारियों का आवागमन होता रहेगा। जिससे निश्चित ही प्रतिहिंसा से ग्रसित क्षेत्रों में पुलिस गतिविधि को बढ़ाने में मदद मिलेगी तथा सही दिशा में कार्य करने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों का मार्गदर्शन प्राप्त हो सकेगा। उन्होंने जवानों को संबोधित करते हुए कहा कि आप की उपस्थिति ही विश्वास का परिचायक है। यदि आप की उपस्थिति के बावजूद लोगों का विश्वास कम होगा या वे सभी असुरक्षित महसूस करेंगे तो निश्चित ही हमारा मनोबल भी कम होगा। लोगों का विश्वास कम नहीं होना चाहिए, इसी उद्देश्य के साथ हमें साथ मिलकर कार्य करना है। इस दौरान आईजी ने भुतही मोड़ व चुनचुना पुनदाग के ग्रामीणों से मिलकर उनका कुशल क्षेम पूछा, एवं उनकी समस्याएं की जानकारी प्राप्त की। पुलिस महानिरीक्षक द्वारा कहा गया कि कैम्प निर्माण होने से पुलिस फोर्स का आवागमन निश्चित तौर पर बढ़ेगा तथा आमजन मुख्यधारा से पूर्णता जुड़ेंगे एवं शासन प्रशासन की सुविधाओं का लाभ आमजन ले सकेंगे। उन्होंने पुलिस अधीक्षक बलरामपुर की तारीफ करते हुए कहा कि लीडर जैसा होता है, उसकी फोर्स ठीक वैसे ही काम करती है। हम जिम्मेदारी को समझते हुए कार्य कर रहे हैं, निश्चित ही इस क्षेत्र की भौगोलिक परिस्थितियां सहित अन्य कारकों से आप सभी परिचित हैं, भुताही सीआरपीएफ कैंप का निर्माण होने से हम निश्चित ही नक्सली गतिविधियों को खत्म करने की ओर अग्रसर होंगे। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक बलरामपुर रामकृष्ण साहू, सीआरपीएफ के 62वीं बटालियन के सीईओ वीवी राजू, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन प्रशांत कतलम, उप पुलिस अधीक्षक नक्सल ऑपरेशन डीके सिंह, थाना प्रभारी शामली पार्ट निरीक्षक रुपेश कुंतल एक्का एवं सीआरपीएफ तथा पुलिस के अधिकारी व जवान उपस्थित थे।
सडक़ निर्माण का
लिया जायजा
आईजी ने थाना सामरीपाठ अंतर्गत कैंप सबाग से ग्राम पुंदाग तक हो रहे सडक़ निर्माण का भी निरीक्षण किया गया। पुलिस महानिरीक्षक द्वारा कहा गया कि सबाग से पुंदाग तक सडक़ निर्माण होने से इस क्षेत्र में रहने वाले आमजन को बहुत सहूलियत मिलेगी। शासन की योजनाओं का लाभ क्षेत्र के आमजन को आसानी से मिल सकेगा। उन्होंने कहा कि बंदरचुआं चुनचुना पुंदाग जिले के सरहदी बॉर्डर झारखंड राज्य से लगा हुआ है माओवादियों का आवागमन होने की सूचना मिलती रहती है बंदर चूआं से चुनचुना पुनदाग तक सडक़ निर्माण कार्य पूरा होने से आम जनों को इसका बहुत फायदा मिलेगा।
केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल कर रहा
सराहनीय सहयोग
जिले में नक्सल उन्मूलन एवं कैंप निर्माण में जिला पुलिस बल के साथ केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल का अपेक्षित सहयोग प्राप्त हो रहा है। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के डीआईजी संजय सिंह एवं सीआरपीएफ पुलिस महानिरीक्षक साकेत सिंह तथा कमांडेंट प्रमोद कुमार 62 वी वाहिनी द्वारा जिला बलरामपुर में नक्सल उन्मूलन एवं शांति सुरक्षा व्यवस्था कायम करने में भरपूर सहयोग प्राप्त हो रहा है जिसके कारण पूरे नक्सल प्रभावित क्षेत्र में शांति व्यवस्था स्थापित है।
वार्षिक कैलेंडर किया गया वितरण
आईजी अजय कुमार यादव द्वारा भूमि पूजन उपरांत भुताही मोड़ चुनचुना पुनदाग के ग्रामीण जनों को पुलिस अधीक्षक कार्यालय बलरामपुर द्वारा सामुदायिक पुलिसिंग के तहत तैयार कराए गए वार्षिक कैलेंडर जिसमें नक्सलियों के समर्पण पश्चात नक्सल संगठन में उसके धारित पद नाम के आधार पर घोषित पुरस्कार राशि के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई है, तथा छत्तीसगढ़ शासन की नक्सलियों के आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति के संबंध में जानकारी दी गई है कैलेंडर का वितरण पुलिस महानिरीक्षक द्वारा ग्रामीण जनों को किया गया।
पुलिस महानिरीक्षक ने संगीत सामग्री का किया प्रदान
आईजी ने नक्सल प्रभावित क्षेत्र मैं तैनात पुलिस एवं सीआरपीएफ के जवनो को मनोरंजन हेतु सामुदायिक पुलिसिंग के तहत संगीत सामग्री हारमोनियम एवं अन्य सामग्री प्रदान की गई। पुलिस महानिरीक्षक द्वारा नक्सल प्रभावित क्षेत्र में तैनात जवानों से कहा गया कि आपकी लगन मेहनत सेवा भावना बहुत ही प्रेरणादायक है, हमपर आमजन का विश्वास कम नहीं होना चाहिए इसी उद्देश्य के साथ हमें साथ मिलकर कार्य करना है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur