शासन और भविष्य के बीच एक संकल्प
न्यूज डेस्क
रायपुर,31 दिसम्बर 2025 (घटती-घटना)। साल 2025 को विदा करते हुए छत्तीसगढ़ 2026 में नई उम्मीदों,नए सवालों और नई अपेक्षाओं के साथ प्रवेश कर रहा है,नया साल सिर्फ तारीख़ों का बदलाव नहीं,बल्कि प्रदेश की दिशा और गति तय करने का अवसर है,जनता चाहती है कि 2026 वह साल बने,जब घोषणाएँ जमीन पर दिखें और विकास का लाभ आखिरी व्यक्ति तक पहुँचे।
तेज और दिखने वाला विकास
– प्रदेश की पहली उम्मीद यही है कि विकास की रफ्तार तेज हो।
– अधूरे सड़क, पुल, अस्पताल और आवासीय प्रोजेक्ट पूरे हों
– योजनाओं में देरी और लागत बढ़ने की परंपरा पर लगाम लगे
– हर जिले में समय-सीमा आधारित कार्य संस्कृति दिखाई दे जनता अब ‘शुरुआत’ नहीं, परिणाम देखना चाहती है।
शिक्षा और कौशल
प्रदेश की उम्मीद है कि…
– सरकारी स्कूलों और कॉलेजों की गुणवत्ता सुधरे।
– डिजिटल लाइब्रेरी,कोचिंग सपोर्ट और स्किल ट्रेनिंग बढ़े।
– प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए जिला स्तर पर संसाधन मिलें शिक्षा केवल डिग्री नहीं, सामर्थ्य बनाए।
किसान, कृषि और ग्रामीण अर्थव्यवस्था छत्तीसगढ़
की आत्मा गांवों में बसती है.. 2026 से उम्मीद है कि…
– धान के साथ-साथ मिलेट्स,दलहन और तिलहन को बढ़ावा मिले।
– सिंचाई,बीज और खाद की उपलब्धता सरल हो।
– ग्रामीण क्षेत्रों में स्वरोजगार और फूड प्रोसेसिंग को बढ़ावा मिले किसान सम्मान नहीं, आर्थिक सुरक्षा चाहता है।
रोजगार और उद्योग…युवाओं की सबसे बड़ी अपेक्षा है-रोजगार
– स्थानीय उद्योगों को प्रोत्साहन। द्द खनिज-समृद्ध क्षेत्रों में वैल्यू एडिशन।
– स्टार्टअप और एमएसएमई को आसान ऋण व प्रशिक्षण 2026 में युवा सिर्फ नौकरी नहीं, भविष्य की गारंटी चाहते हैं।
स्वास्थ्य : सुविधा, भरोसा और पहुँच
– कोविड के बाद स्वास्थ्य सबसे बड़ी प्राथमिकता है।
– जिला अस्पतालों और सीएचसी में डॉक्टर, उपकरण और दवाइयाँ
– टेली-मेडिसिन और मोबाइल हेल्थ यूनिट्स
– मातृ-शिशु स्वास्थ्य और बुजुर्गों की देखभाल 2026 में बीमारी से ज़्यादा जरूरी है-इलाज पर भरोसा।
आदिवासी क्षेत्र और बस्तर…छत्तीसगढ़ की पहचान आदिवासी संस्कृति है…
– शिक्षा,स्वास्थ्य और संचार की बेहतर पहुँच।
– वनाधिकार और आजीविका का संरक्षण।
– सुरक्षा के साथ विकास का संतुलन बस्तर को दया नहीं,बराबरी चाहिए।
सुशासन और पारदर्शिता…प्रदेश
की सबसे बड़ी उम्मीद है…
– भ्रष्टाचार पर सख़्त और निष्पक्ष कार्रवाई।
– ऑनलाइन सेवाओं का सरल और तेज क्रियान्वयन।
– अधिकारी जवाबदेह हों, फाइलें नहीं अटकें जनता चाहती है कि शासन सुने भी और सुधारे भी।
2026 से छत्तीसगढ़ की उम्मीद साफ है…
विकास ऐसा हो जो दिखे, नीतियाँ ऐसी हों जो समझ आएँ,और शासन ऐसा हो जिस पर भरोसा हो,अगर सरकार की नीयत, नीति और निगरानी एक साथ चलें,तो 2026 छत्तीसगढ़ के लिए उम्मीदों का नहीं,उपलब्धियों का साल बन सकता है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur