Breaking News

कोरिया@ राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत विज्ञान में उत्कृष्ट 10 छात्र शैक्षणिक भ्रमण पर भोपाल रवाना

Share

कोरिया, 29 दिसम्बर 2025 (घटती-घटना)। राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा, रायपुर द्वारा प्रायोजित राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अंतर्गत, जिला प्रशासन कोरिया के निर्देशानुसार विज्ञान विषय में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले जिले के 10 विद्यार्थियों को शैक्षणिक भ्रमण हेतु साइंस सेंटर भोपाल (मध्यप्रदेश) के लिए रवाना किया गया। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी कोरिया विनोद कुमार राय एवं सहायक संचालक जितेंद्र गुप्ता ने विद्यार्थियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए यात्रा के लिए शुभकामनाएं दीं, उन्होंने विद्यार्थियों से विज्ञान के प्रति जिज्ञासा बनाए रखने, प्रयोगात्मक गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी करने तथा भ्रमण के दौरान अर्जित ज्ञान को अपने विद्यालयों और सहपाठियों के साथ साझा करने की अपील की,अधिकारियों ने कहा कि यह शैक्षणिक भ्रमण विद्यार्थियों में वैज्ञानिक सोच, नवाचार और व्यावहारिक ज्ञान को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है, जिससे भविष्य में अनुसंधान और तकनीक के प्रति उनकी रुचि और मजबूत होगी।
शैक्षणिक भ्रमण हेतु चयनित विद्यार्थी…
हरिओम रजवाड़े – सेजेस चरचा
दीपांशु राजवाड़े – सेजेस चरचा
पंकज साहू – हायर सेकेंडरी स्कूल रनई
अनुराग कृष्ण पाण्डेय – हायर सेकेंडरी स्कूल रनई
सत्येंद्र कुमार पैकरा – रामानुज बैकुंठपुर
राधेश्याम पैकरा – रामानुज बैकुंठपुर
चंद्रकांत – हायर सेकेंडरी स्कूल कूड़ेली
सुजल सोनी – हायर सेकेंडरी स्कूल कूड़ेली
प्रतीक गुप्ता – सेजेस सोनहत
मो. हमजा – सेजेस बैकुंठपुर
इस दौरान प्राचार्य सेजेस बैकुंठपुर लाल मोहम्मद अंसारी, राष्ट्रीय आविष्कार अभियान प्रभारी धर्मेंद्र कुमार सिंह, गाइड शिक्षक कमल डडसेना (व्याख्याता, सेजेस चरचा) एवं बृजलाल दीवान (शिक्षक, माध्यमिक शाला बासनपारा) सहित अन्य अधिकारी व शिक्षक उपस्थित रहे, यह भ्रमण विद्यार्थियों के लिए विज्ञान को किताबों से बाहर निकलकर देखने, समझने और अनुभव करने का अवसर है जो उनकी सीख को नई उड़ान देगा।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@यूजीसी नियमों के खिलाफ स्वर्ण समाज का ऐलान,1 फरवरी को अंबिकापुर बंद

Share अम्बिकापुर,29 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। यूजीसी के नए नियमों के विरोध में प्रस्तावित 1 फरवरी …

Leave a Reply