Breaking News

मनेन्द्रगढ़@52 परियों की महफिल सजाकर जुआ खेलते 6 गिरफ्तार

Share


-नगर संवाददाता-
मनेन्द्रगढ़ 04 मार्च 2022(घटती घटना)।
मनेंद्रगढ़ थाना अंतर्गत वार्ड नंबर 13 में जुआ खेलते 6 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है जिनके पास से लगभग 17000 रुपये, ताश की 52 पत्ती और एक दरी जप्त की गई है।आपको बता दें कि पुलिस अधीक्षक कोरिया प्रफुल्ल कुमार ठाकुर के कड़े निर्देश के बाद जिले में अवैध कारोबारियों पर ताबड़तोड़ कार्यवाही की जा रही है लेकिन कुछ आरोपी हैं जो की सुधरने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। ऐसे ही लोगों पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने जुआ खेलते 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पूरे मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी मनेंद्रगढ़ उप निरीक्षक सचिन सिंह ने बताया की पुलिस अधीक्षक कोरिया प्रफुल्ल कुमार ठाकुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमति मधुलिका सिंह एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी मनेन्द्रगढ राकेश कुमार कुर्रे द्वारा लगातार जुआ, सट्टा, अवैध शराब, मादक पदार्थ पर कार्यवाही करने के लिये निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में दिनांक 2 मार्च 2022 को मुखबिर से सूचना मिली की लहंगीर मोहल्ला मंदिर के पास 6 लोग 52 पत्ती ताश से रूपये पैसा का दांव लगाकर हार-जीत का जुआ खेल रहे है। मुखबिर की सूचना पर तत्काल पुलिस स्टाफ ने लहंगीर मोहल्ला मंदिर के पास घेराबंदी कर कार्यवाही की। पुलिस ने योगेश अग्रवाल पिता अवधेश अग्रवाल उम्र 42 वर्ष निवासी वार्ड न. 13 लहंगीर मोहल्ला थाना मनेन्द्रगढ, अवनीष वैश्य पिता स्व. व्ही.के. वैश्य उम्र 48 वर्ष निवासी वार्ड न. 13 लहंगीर मोहल्ला, पीयूष अग्रवाल पिता स्व. सीता राम अग्रवाल उम्र 36 वर्ष सा. खेडिया टाकिज के पास थाना मनेन्द्रगढ़, गोपाल वैश्य पिता बी.डी. वैश्य उम्र 42 वर्ष निवासी वार्ड न. 13 लहंगीर मोहल्ला थाना मनेन्द्रगढ, अनील कुमार पिता स्व. एल.एल. कोरी उम्र 42 वर्ष निवासी वार्ड न. 13 लहंगीर मोहल्ला थाना मनेन्द्रगढ, अशोक कुमार पिता स्व. विलाशा उम्र 58 वर्ष सभी निवासी वार्ड न. 13 जेकेडी रोड थाना मनेन्द्रगढ को मौके पर ही जुआ खेलते गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के पास से पुलिस ने 16410 रूपये नगद , 1 ताश की गड्डी एवं एक नग दरी जप्त कर ली है। आरोपियों के विरुद्ध 13 जुआ एक्ट का अपराध कायम कर धारा 151/107,116(3) के तहत कार्यवाही की गई है। सम्पूर्ण कार्यवाही में उप निरीक्षक सचिन सिंह थाना प्रभारी, सहायक उप निरीक्षक आर.एन. गुप्ता आरक्षक जितेन्द्र ठाकुर,राजेश रगड़ा , प्रमोद यादव, भूपेन्द्र यादव, अजय पोया की सराहनीय भूमिका रही।


Share

Check Also

कोरिया@ अगर जुलूस ही न्याय है तो अदालतों की जरूरत क्या?

Share जब भीड़ ताली बजाए और पुलिस जुलूस निकाले — तब संविधान चुप क्यों हो …

Leave a Reply