Breaking News

बैकुंठपुर@ स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती पर आयोजन

Share


जामपानी में ग्रामीणों को बांटे गए कंबल,दिया गया न्यौता भोज
बैकुंठपुर,25 दिसम्बर 2025 (घटती-घटना)।
कोरिया जिले के बैकुंठपुर अंतर्गत ग्राम जामपानी में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जन्म जयंती के अवसर पर ग्रामीणों के लिए कंबल वितरण एवं न्यौता भोज का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम भाजपा झुग्गी-झोपड़ी प्रकोष्ठ के तत्वावधान में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में कोरिया जिला पंचायत अध्यक्ष मोहित राम पैकरा विशेष रूप से शामिल हुए, ग्राम जामपानी पहुंचकर उन्होंने सर्वप्रथम अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि अर्पित की तथा ग्राम के अटल चौक में पुष्प अर्पण कर छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण में उनके योगदान के लिए ग्रामीणों के साथ कृतज्ञता व्यक्त की, इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष संजय चिकनजूरी, भाजयुमो जिला अध्यक्ष सतेन्द्र राजवाड़े, कार्यक्रम प्रभारी रोशन राजवाड़े, सह-प्रभारी अभिजीत दुबे तथा ग्राम पंचायत जामपानी के सरपंच अमेलाल की उपस्थिति में जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा ग्रामीणों को कंबल एवं शाल का वितरण किया गया। इसके पश्चात ग्रामीणों के साथ न्यौता भोज में सहभागिता की गई।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष मोहित राम पैकरा ने कहा कि स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की दूरदर्शिता का ही परिणाम है कि आज छत्तीसगढ़ एक अलग राज्य के रूप में विकास के पथ पर अग्रसर है।
उन्होंने कहा कि प्रदेशवासियों की वर्षों पुरानी मांग को अटल जी ने साकार किया और छत्तीसगढ़ को राज्य का दर्जा देकर विकास की मजबूत नींव रखी। आज राज्य जिस गति से आगे बढ़ रहा है, वह उसी ऐतिहासिक निर्णय की देन है, कार्यक्रम के दौरान जनसंपर्क की आत्मीय झलक भी देखने को मिली। जिला पंचायत अध्यक्ष ग्रामीणों से गले मिलते, बुजुर्गों के पैर छूकर आशीर्वाद लेते नजर आए। ग्रामीणों ने पूरे उत्साह और अपनत्व के साथ कार्यक्रम में भाग लिया।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@यूजीसी नियमों के खिलाफ स्वर्ण समाज का ऐलान,1 फरवरी को अंबिकापुर बंद

Share अम्बिकापुर,29 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। यूजीसी के नए नियमों के विरोध में प्रस्तावित 1 फरवरी …

Leave a Reply