3 आईपीएस समेत 98 अफसरों के तबादले
रायपुर,23 दिसम्बर 2025। छत्तीसगढ़ पुलिस महकमे में बड़ा फेरदबल हुआ है। 3 आईपीएस और 95 राज्य पुलिस सेवा के अधिकारियों का तबादले आदेश जारी हुआ है। कांकेर हिंसा के बाद छत्तीसगढ़ गृह विभाग ने एक्शन लेते हुए एसपी को हटाया है। एसपी एसएसपी इंदिरा कल्याण एलेसेला को हटाकर स्थान पर गरियाबंद के एसपी निखिल राखेचा को भेजा गया है। वहीं वेदव्रत सिरमौर को पर्यटन विभाग के प्रतिनियुक्ति समाप्त कर गरियाबंद एसपी बनाया गया है। कांकेर के पूर्व एसपी को सरगुजा छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल उत्तरी रेंज का उपमहानिरीक्षक बनाया गया है। यह तबादला आदेश 22 दिसंबर की देर रात जारी किया गया। राज्य सरकार के निर्देश पर गृहविभाग के अवर सचिव डीएस धुर्वे द्वारा सोमवार को इसका आदेश जारी किया गया है। बताया जाता है कि कांकेर के आमाबेड़ा में पिछले दिनों हुई हिंसा को सरकार ने गंभीरता से लिया था। इसे देखते हुए एसपी को बदलने के संकेत मिले थे। इसके अलावा रायपुर, दुर्ग और राजनांदगांव के एडिशनल एसपी बदले गए हैं। दुर्ग के एडिशनल एसपी अभिषेक कुमार झा को बस्तर कैंप स्थित एसबी शाखा में एएसपी बनाया गया है। वहीं, रायपुर के एडिशनल एसपी ग्रामीण कीर्तन राठौर को राजनांदगांव का एडिशनल एसपी नियुक्त किया गया है। बेमेतरा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ज्योति सिंह का तबादला उप सेनानी 21 वीं वाहिनी करकाभाट जिला बालोद हुआ है। अब बेमेतरा के नए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरिश कुमार यादव होंगे।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur