रायपुर,23 दिसम्बर 2025। नवा रायपुर स्थित कलिंगा यूनिवर्सिटी में मंगलवार को उस वक्त हड़कंप मच गया, जब नाइजीरियन मूल के एमबीए छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक की पहचान सैम के रूप में हुई है,जो कलिंगा यूनिवर्सिटी में एमबीए सेकेंड ईयर का छात्र था। यह पूरा मामला मंदिर हसौद थाना क्षेत्र का है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि घटना से पहले आपसी विवाद और कथित बदसलूकी को लेकर कैंपस में तनाव की स्थिति बनी थी। बताया जा रहा है कि एक विदेशी छात्रा से जुड़ा विवाद उस समय और बढ़ गया, जब उसका बॉयफ्रेंड मौके पर पहुंच गया। इसी दौरान नाइजीरियन छात्र सैम ने कथित तौर पर चार मंजिला इमारत से छलांग लगा दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही मंदिर हसौद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मामले में पुलिस ने नोई नामक युवक और उसकी महिला मित्र को हिरासत में लेकर पूछताछ की,जिसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। मंदिर हसौद थाना प्रभारी आशीष यादव ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सैम की मौत ऊंचाई से गिरने के कारण होना सामने आया है। उन्होंने कहा कि घटना से जुड़े सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur