

कोरिया में संगठित पत्रकारिता की मजबूत दस्तक
-राजन पाण्डेय-
कोरिया,23 दिसम्बर 2025 (घटती-घटना)। प्रेस एंड मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन (नई दिल्ली 7 छत्तीसगढ़ इकाई) की कोरिया जिला स्तरीय कार्यकारिणी का गठन एवं विस्तार कटगोड़ी रेस्ट हाउस, आनंदपुर नर्सरी में आयोजित बैठक के माध्यम से संपन्न हुआ, बैठक आदित्य गुप्ता के अध्यक्षता व मार्गदर्शन में ऊर्जावान वातावरण और स्पष्ट संकल्प के साथ आयोजित की गई, जिसमें पत्रकार हित, संगठनात्मक मजबूती, सुरक्षा और सामाजिक सहभागिता जैसे मुद्दों पर गंभीर चर्चा हुई। बैठक में लिए गए निर्णयों के परिपालन में कोरिया जिले की नई कार्यकारिणी गठित की गई। इस दौरान यह स्पष्ट संदेश उभरकर सामने आया कि पत्रकारिता और समाजसेवा जब एक मंच पर आती हैं, तो बदलाव की संभावनाएं कहीं अधिक सशक्त हो जाती हैं। बैठक में केवल पत्रकार ही नहीं, बल्कि कोरिया जन सहयोग समिति के पदाधिकारी भी शामिल हुए, जिससे संवाद का दायरा और व्यापक हुआ, बैठक को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने क्षेत्रीय मुद्दों के प्रभावी प्रकाशन, खबरों के माध्यम से आमजन की समस्याओं के समाधान, पत्रकारों के उत्पीड़न के मामलों में एकजुटता और ‘वॉच डॉग पत्रकारिता’ की आवश्यकता पर बल दिया। वक्ताओं ने कहा कि आज के दौर में तकनीक से अधिक जरूरी है, पत्रकारों के बीच एकता, पारदर्शिता और सकारात्मक नेतृत्व, कार्यक्रम के अंत में आदित्य गुप्ता ने कहा कि बदलते मीडिया परिदृश्य में संगठित होना किसी क्रांति से कम नहीं है, मजबूत संगठन ही पत्रकारों के अधिकारों की रक्षा कर सकता है और समाज में उनकी भूमिका को और प्रभावी बना सकता है, बैठक की एक महत्वपूर्ण उपलब्धि यह रही कि कोरिया के बाद एमसीबी जिले में भी शीघ्र नई कार्यकारिणी के गठन का निर्णय लिया गया।
सोनहत ब्लॉक कार्यकारिणी
ब्लॉक प्रभारीः सतीश पटेल
ब्लॉक अध्यक्षः रुद्र प्रताप सिंह
ब्लॉक उपाध्यक्षः एहसानुल हक, विजय साहू
ब्लॉक महासचिवः संतोष साहू
ब्लॉक सचिवः नीलेश सोनी
ब्लॉक सह सचिवः रवि प्रसाद
ब्लॉक मीडिया प्रभारीः राजू साहू
ब्लॉक तकनीकी प्रभारीः अवध यादव
ब्लॉक कानूनी सलाहकारः संजय साहू
ब्लॉक कार्यकारिणी सदस्यः देवी प्रसाद, अवध यादव, राजकुमार साहू, जयप्रकाश राजवाड़े, बालकरण सोनपाकर
कोरिया जिला कार्यकारिणी
जिला प्रभारीः राजन पाण्डेय
जिला अध्यक्षः एस.के. रूप
जिला उपाध्यक्षः अजय गुप्ता
जिला उपाध्यक्षः प्रदीप पाटेकर
जिला महासचिवः आदित्य गुप्ता
जिला सचिवः एहसानुल हक
जिला सह सचिवः मनीष सिंह
जिला प्रवक्ताः उद्देश्य साहू
जिला मीडिया प्रभारीः प्रफुल पाण्डेय
जिला तकनीकी प्रभारीः राजकुमार साहू
जिला कानूनी सलाहकारः अधिवक्ता रजा अंसारी, अधिवक्ता जयचन्द सोनपाकर
जिला कार्यक्रम प्रमुखः पुष्पेंद्र राजवाड़े
जब पत्रकार संगठित होते हैं,तब बदलाव अपरिहार्य होता है…
आज का समय सूचना का नहीं, संघर्ष का समय है, जहाँ सच तेज़ है, वहीं उस पर दबाव भी उतना ही तीखा है। ऐसे समय में पत्रकारों का संगठित होना केवल संगठन विस्तार नहीं, बल्कि लोकतंत्र की रक्षा की तैयारी है, कोरिया में गठित यह कार्यकारिणी एक स्पष्ट संकेत देती है कि अब पत्रकार केवल खबर लिखने तक सीमित नहीं रहेंगे, बल्कि खबर के परिणाम तक ‘वॉच डॉग’ की भूमिका निभाएंगे, समाजसेवियों की सहभागिता यह भी बताती है कि मीडिया जब समाज के साथ खड़ा होता है, तब सत्य अकेला नहीं रहता, यह संगठन पत्रकारों के अधिकारों की लड़ाई तक सीमित नहीं, बल्कि न्याय, पारदर्शिता और सामाजिक चेतना के विस्तार का माध्यम बन सकता है, संगठन जितना मजबूत होगा, पत्रकारिता उतनी ही विश्वसनीय होगी, और यही इस बैठक का सबसे बड़ा संदेश है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur