-संवाददाता-
कोरिया,22 दिसम्बर 2025 (घटती-घटना)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) छत्तीसगढ़ प्रदेश का 58वां प्रदेश अधिवेशन 19 से 21 दिसंबर तक भगवान बिरसा मुंडा नगर, भिलाई (दुर्ग) में आयोजित किया गया, अधिवेशन के अंतिम दिन संगठन ने कोरिया जिले के चर्चित और लोकप्रिय छात्र नेता बलबीर पुषाम को बड़ी जिम्मेदारी सौंपते हुए उन्हें जिला संयोजक, कोरिया नियुक्त किया, एबीवीपी की इस घोषणा के साथ ही जिलेभर के छात्र-छात्राओं और कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल देखने को मिला, बलबीर पुषाम लंबे समय से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़े हुए हैं और संगठन के प्रति उनकी प्रतिबद्धता तथा संघर्षशील नेतृत्व के कारण वे छात्रों के बीच विशेष पहचान रखते हैं, बलबीर पुषाम की नियुक्ति कोरिया जिले में एबीवीपी के संगठनात्मक विस्तार और छात्र आंदोलनों को नई ऊर्जा देने वाली मानी जा रही है, छात्र राजनीति में उनके अनुभव और सक्रियता से संगठन को जमीनी स्तर पर और मजबूती मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।
छात्रहित के संघर्षों से बनी पहचान : बलबीर पुषाम कोरिया जिले के उन छात्र नेताओं में गिने जाते हैं, जिनके साथ हजारों विद्यार्थियों का भरोसा और स्नेह जुड़ा है, एबीवीपी में अपने संगठनात्मक सफर के दौरान उन्होंने नगर मंत्री और प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य जैसे महत्वपूर्ण दायित्वों का सफलतापूर्वक निर्वहन किया, उन्होंने हमेशा छात्रहित से जुड़े मुद्दों को प्राथमिकता दी और शिक्षा, फीस, सुविधाओं एवं अधिकारों को लेकर कई छात्र आंदोलनों का नेतृत्व किया, विशेष बात यह रही कि उन्होंने कांग्रेस शासनकाल में भी छात्रों के अधिकारों की आवाज उतनी ही मजबूती से उठाई, जितनी भाजपा शासन में। इससे उन्होंने यह स्पष्ट किया कि उनके लिए सरकार नहीं, छात्रों का हित सर्वोपरि है।
जिम्मेदारी बढ़ी,
मेहनत दोगुनी होगी
जिला संयोजक बनने के बाद बलबीर पुषाम ने कहा इस दायित्व के साथ मेरी जिम्मेदारी और बढ़ गई है। मेरा प्रयास रहेगा कि पहले से दोगुनी मेहनत और लगन के साथ संगठन को आगे बढ़ाऊं और छात्रों के अधिकारों की रक्षा के लिए सदैव संघर्षरत रहूं, उन्होंने संगठन के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि एबीवीपी ने जिस विश्वास के साथ उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी है, उस पर वे पूरी निष्ठा और ईमानदारी से खरा उतरने का प्रयास करेंगे।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur