स्वास्थ्य मंत्री व कलेक्टर ने बच्चों को पिलाई पोलियो की खुराक

-संवाददाता-
कोरिया/एमसीबी,22 दिसंबर 2025 (घटती-घटना)। कोरिया और एमसीबी जिले में राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान 2025 का शुभारंभ जिला अस्पताल, एमसीबी में भव्य और विधिवत रूप से किया गया। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने स्वयं बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाकर अभियान की शुरुआत की। इस अवसर पर नगर निगम चिरमिरी के महापौर रामनरेश राय सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, चिकित्सक, नर्सिंग स्टाफ और कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे, कोरिया-एमसीबी में पल्स पोलियो अभियान 2025 की शुरुआत उत्साह और मजबूत तैयारी के साथ हुई है। प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग और जनसहभागिता के समन्वय से शत-प्रतिशत लक्ष्य की ओर अभियान तेजी से आगे बढ़ रहा है।
51 हजार बच्चों को दवा पिलाने का लक्ष्य
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अविनाश खरे ने बताया कि जिले में 0 से 5 वर्ष आयु वर्ग के लगभग 51 हजार बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, यह अभियान 21, 22 और 23 दिसंबर—तीन दिनों तक चलेगा,पहला दिनः सभी बूथों पर टीकाकरण,दूसरा-तीसरा दिनः घर-घर जाकर छूटे बच्चों को दवा,बूथः 542,कर्मीः लगभग 1800,प्रगतिः समाचार लिखे जाने तक करीब 85 प्रतिशात बच्चों को खुराक दी जा चुकी थी।
जिला अस्पताल का निरीक्षण, सुविधाएं बढ़ाने के निर्देश
अभियान के दौरान स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने जिला अस्पताल का निरीक्षण किया। अस्पताल अधीक्षक डॉ. राजेन्द्र राय ने मरीजों की संख्या, आवागमन और उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी दी,मंत्री ने निर्देश दिए कि अस्पताल में सुविधाओं को और बेहतर किया जाए तथा भरोसा दिलाया कि रायपुर और बिलासपुर जैसी उन्नत स्वास्थ्य सेवाएं भविष्य में एमसीबी जिले में भी उपलब्ध कराई जाएंगी। निरीक्षण के दौरान मंत्री ने भर्ती बच्चों से मुलाकात कर फ्रूट बास्केट भी वितरित किए।
तकनीकी रणनीति और वैक्सीन आपूर्ति
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. मो. वसिक असद ने वैक्सीन आपूर्ति और लक्ष्य प्राप्ति की रणनीति पर प्रकाश डालते हुए बताया कि अभियान की निगरानी सतत की जा रही है ताकि शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल हो सके।
कोरिया जिले में 28 हजार बच्चों ने पी पोलियो की दवा
कोरिया जिले में कलेक्टर चंदन त्रिपाठी के नेतृत्व में 28,640 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई गई। कलेक्टर ने स्वयं बच्चों को दवा पिलाकर अभियान का शुभारंभ किया। इस अवसर पर सीएमएचओ डॉ. प्रशांत सिंह, सिविल सर्जन डॉ. आयुष जायसवाल, पटना बीएमओ डॉ. श्रेष्ठ मिश्रा और सोनहत क्षेत्र में डॉ. बलवंत सिंह के मार्गदर्शन में टीकाकरण किया गया।
तहसीलवार आंकड़े
- पटनाः 17,635
- सोनहतः 5,652
- बचरापोंडीः5,353
- कुलः 28,640 बच्चे
स्वास्थ्य विभाग द्वारा अभियान से पूर्व चलाए गए जागरूकता कार्यक्रम का सकारात्मक असर दिखा और बड़ी संख्या में अभिभावक अपने बच्चों को पोलियो की खुराक दिलाने आगे आए।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur