विधानसभा स्तरीय संगठनात्मक कार्यशाला सम्पन्न,बूथ सशक्तिकरण पर जोर


बैकुण्ठपुर,21 दिसम्बर 2025 (घटती-घटना)। भारतीय जनता पार्टी द्वारा विधानसभा स्तरीय संगठनात्मक कार्यशाला का आयोजन मानस भवन में किया गया। कार्यशाला की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष देवेन्द्र तिवारी ने की, जबकि जिला संगठन प्रभारी ललन प्रताप सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे,कार्यक्रम में जिले भर से पार्टी पदाधिकारी,मोर्चा प्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए।
महापुरुषों को नमन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत
कार्यक्रम के पश्चात उपस्थित अतिथियों एवं पदाधिकारियों ने भारत माता, डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पं. दीनदयाल उपाध्याय एवं भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के छायाचित्र पर दीप प्रज्ज्वलन कर पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर राष्ट्र निर्माण में इन महापुरुषों के योगदान को स्मरण किया गया।
अटल बिहारी वाजपेयी शताब्दी वर्ष पर विशेष कार्यक्रमों की घोषणा
जिला संगठन प्रभारी ललन प्रताप सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी के शताब्दी वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर जिला, मंडल एवं प्रत्येक बूथ स्तर पर उनकी प्रतिमा अथवा छायाचित्र पर पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे,उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता अटल जी की विरासत के संरक्षक हैं और संगठन को बूथ से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक और अधिक मजबूत करने की जिम्मेदारी कार्यकर्ताओं पर है।
सुशासन का अर्थ : योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन
ललन प्रताप सिंह ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा प्रतिपादित सुशासन का अर्थ केवल योजनाएं बनाना नहीं, बल्कि उनका सही और पारदर्शी क्रियान्वयन कर अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुँचाना है, उन्होंने प्रधानमंत्री सड़क योजना का उदाहरण देते हुए कहा कि अटल जी ने गांवों को शहरों से जोड़ने का जो सपना देखा था, वह आज भी ग्रामीण विकास की रीढ़ है।
नवनियुक्त पदाधिकारियों का स्वागत-अभिनंदन
कार्यक्रम के दौरान भारतीय जनता पार्टी के विभिन्न मोर्चों के नवनियुक्त पदाधिकारियों का पुष्पगुच्छ एवं माला पहनाकर स्वागत-अभिनंदन किया गया। महिला मोर्चा, युवा मोर्चा, पिछड़ा वर्ग मोर्चा,अनुसूचित जाति-जनजाति मोर्चा, अल्पसंख्यक मोर्चा एवं आई.टी. सेल के पदाधिकारी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
भारी संख्या में कार्यकर्ताओं की सहभागिता
कार्यशाला में मंडल अध्यक्षों,पार्षदों, जनप्रतिनिधियों एवं कार्यकर्ताओं की बड़ी उपस्थिति रही। कार्यक्रम ने संगठनात्मक एकजुटता,बूथ सशक्तिकरण और सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाने के संकल्प को और अधिक मजबूत किया।
संगठनात्मक गतिविधियों की समीक्षा,आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा
भाजपा जिलाध्यक्ष देवेन्द्र तिवारी ने संगठनात्मक गतिविधियों की समीक्षा करते हुए आगामी कार्यक्रमों पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि अटल जी के ‘राष्ट्र प्रथम’ मूल्यों को जन-जन तक पहुँचाने के लिए मंडल, शक्ति केंद्र और बूथ स्तर पर सहभागिता आधारित गतिविधियों का संचालन किया जाएगा, जिससे आमजन और युवा वर्ग प्रेरित हो सके।
स्थानीय स्तर पर संगठन को मजबूत करने का आह्वान
पूर्व जिलाध्यक्ष कृष्णबिहारी जायसवाल ने कार्यकर्ताओं को पार्टी की रीति-नीति एवं विचारधारा के अनुरूप स्थानीय स्तर पर संगठनात्मक कार्यों को और अधिक प्रभावी ढंग से करने का मार्गदर्शन दिया। उन्होंने अनुशासन,समर्पण और निरंतर जनसंपर्क पर विशेष जोर दिया।
आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा प्रस्तुत
जिला महामंत्री पंकज गुप्ता ने आगामी कार्यक्रमों की विस्तृत रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए विभिन्न कार्यक्रमों के प्रभारियों की जानकारी दी। उन्होंने कार्यकर्ताओं से समयबद्ध और योजनाबद्ध तरीके से कार्यक्रमों को सफल बनाने की अपील की।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur