Breaking News

कोरिया@मुख्यमंत्री शिक्षा गुणवत्ता अभियान, जिपं अध्यक्ष मोहित राम पैकरा ने बैकुंठपुर के दो स्कूलों का किया निरीक्षण

Share

-संवाददाता-
कोरिया,16 दिसंबर 2025 (घटती-घटना)।
मुख्यमंत्री शिक्षा गुणवत्ता अभियान के तहत जिले में शासकीय विद्यालयों की शैक्षणिक गुणवत्ता की जांच लगातार जारी है,इसी क्रम में 15 दिसंबर 2025 को जिला पंचायत अध्यक्ष मोहित राम पैकरा ने बैकुंठपुर विकासखंड के दो विद्यालयों का निरीक्षण कर शैक्षणिक स्तर एवं मूलभूत सुविधाओं का जायजा लिया, निरीक्षण की शुरुआत प्राथमिक शाला सोनपुर से हुई,यहां जिला पंचायत अध्यक्ष ने कक्षाओं में जाकर छात्र-छात्राओं से सामान्य विषयों से जुड़े प्रश्न पूछे और उनकी समझ व सीखने के स्तर का आंकलन किया, इस दौरान उन्होंने शिक्षकों को छात्रों की शैक्षणिक स्थिति में और अधिक सुधार लाने के निर्देश दिए। विद्यालय परिसर एवं व्यवस्थाओं का भी निरीक्षण किया गया, इसके पश्चात पूर्व माध्यमिक शाला मदनपुर का निरीक्षण किया गया,विद्यालय भवन की स्थिति का अवलोकन करते हुए उन्होंने टूटे फर्श की मरम्मत कराए जाने का आश्वासन दिया, मदनपुर विद्यालय में जिला पंचायत अध्यक्ष ने छात्र-छात्राओं के साथ पर्याप्त समय बिताया और विभिन्न विषयों पर प्रश्न पूछे,बच्चों की हाजिरजवाबी और आत्मविश्वास देखकर वे संतुष्ट नजर आए, इस अवसर पर उन्होंने शिक्षकों से कहा कि विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए कर्तव्यनिष्ठा के साथ कार्य करें तथा बच्चों को भविष्य में आगे बढ़ने और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार करने की दिशा में और अधिक मेहनत करें।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री शिक्षा गुणवत्ता अभियान पूरे प्रदेश में संचालित हो रहा है और यह अभियान का दूसरा चरण है, प्रथम चरण में शिक्षकों द्वारा एक-दूसरे विद्यालयों का भ्रमण कर शैक्षणिक स्तर का आंकलन किया गया था। जिन विद्यालयों का स्तर संतोषजनक नहीं पाया गया, उनके पुनः आंकलन की जिम्मेदारी जनप्रतिनिधियों को सौंपी गई है, यह अभियान सतत् रूप से जारी रहेगा, जिला पंचायत अध्यक्ष मोहित राम पैकरा ने इस अभियान को जिले सहित प्रदेश के शासकीय विद्यालयों की गुणवत्ता सुधारने की दिशा में एक सराहनीय पहल बताया। उन्होंने कहा कि इस अभियान से जनप्रतिनिधियों को अपने क्षेत्र के विद्यालयों और वहां अध्ययनरत विद्यार्थियों के शैक्षणिक स्तर को प्रत्यक्ष रूप से जानने का अवसर मिल रहा है, साथ ही यह सरकार की शिक्षा के प्रति गंभीरता को भी दर्शाता है।
स्कूल की गुणवत्ता सुधारने की नई पहल
मुख्यमंत्री शिक्षा गुणवत्ता अभियान शासकीय स्कूलों की गुणवत्ता सुधारने नई पहल मानी जा रही है,इस अभियान के तहत जहां शैक्षणिक गुणवत्ता की परख की जा रही है वहीं स्कूलों में उपलब्ध सुविधाओं का भी आंकलन किया जा रहा है, इस अभियान के दौरान शासकीय स्कूलों की वास्तविक स्थिति सामने आ रही है और जिसमे सुधार के प्रयास किए जा रहे हैं।
अलग-अलग स्कूल प्रधान पाठक व शिक्षकों को निरीक्षण की जिम्मेदारी जो स्कूल का ग्रेड तय करेंगे
प्रथम चरण में स्कूलों के निरीक्षण का जिम्मा अलग अलग स्कूलों के प्राचार्य,प्रधानपाठकों को दिया गया था,उनके द्वारा अलग अलग स्कूलों का निरीक्षण कर स्कूलों को ग्रेड प्रदान किया गया था,अब उसी आधार पर जनप्रतिनिधियों को जिम्मा मिला है जो खराब प्रदर्शन वाले स्कूलों का निरीक्षण पर रहे हैं और वह अपने अनुसार उन्हें सुधार का निर्देश प्रदान कर रहे हैं।
जनप्रतिनिधि भी रखेंगे निरीक्षण पर ध्यान
सरकार की सोच है कि स्कूलों के प्रति जनप्रतिनिधियों का भी ध्यान बना रहे,वह निरीक्षण से क्षेत्र के स्कूलों की स्थिति समझें और सुधार के प्रयास साथ मिलकर करें,सरकार की मंशा है कि स्थानीय जनप्रतिनिधि अपने आसपास के स्कूलों का जब निरीक्षण करेंगे वह वस्तुस्थिति से अवगत हो सकेंगे और ऐसा होने पर वह सुधार हेतु प्रयास करेंगे।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@यूजीसी नियमों के खिलाफ स्वर्ण समाज का ऐलान,1 फरवरी को अंबिकापुर बंद

Share अम्बिकापुर,29 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। यूजीसी के नए नियमों के विरोध में प्रस्तावित 1 फरवरी …

Leave a Reply