Breaking News

खड़गवां@रैन बसेरा बना पोषण पुनर्वास केन्द्र इस कड़ाके की ठंड में लोग हो रहे हैं परेशान

Share


खड़गवां,16 दिसंबर 2025 (घटती-घटना)।
खड़गवां ब्लॉक मुख्यालय खड़गवां जनपद पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत पिछले 25 वर्ष पहले रैन बसेरा का निर्माण कार्य मध्य प्रदेश की सरकार ने दूर दराज से जनपद पंचायत मुख्यालय आये हुए ग्रामीणों एवं जनप्रतिनिधियों के ठहरने के लिए निर्माण कराया था। आज जब कड़ाके की ठंड पड़ रही है तो जनपद पंचायत में प्रवास में आने वाले लोगों को ठहरने के लिए कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ा रहा है। जबकि जनपद पंचायत क्षेत्र में रैन बसेरा का निर्माण कार्य मध्यप्रदेश सरकार ने लोगों के अस्थायी ठहरने की सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से किया गया था। जनपद पंचायत खड़गवां में शुरूवात के समय पर रैन बसेरा का उपयोग भी सही ढंग से हो रहा था बाद में इसका उपयोग पोषण पुनर्वास केन्द्र के लिए भवन के रूप में स्वास्थ्य विभाग खड़गवां को दे दिया गया है। आज जनपद पंचायत खड़गवां में दूर दराज से आए ग्रामीणों एवं जनप्रतिनिधियों को इस कड़ाके की ठंड में रूकने के लिए कोई भवन उपलब्ध नहीं है जिससे दूर दराज से आने वाले लोगों को बाड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@यूजीसी नियमों के खिलाफ स्वर्ण समाज का ऐलान,1 फरवरी को अंबिकापुर बंद

Share अम्बिकापुर,29 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। यूजीसी के नए नियमों के विरोध में प्रस्तावित 1 फरवरी …

Leave a Reply