-राजेन्द्र शर्मा-
खड़गवां,15 दिसंबर 2025 (घटती-घटना)। खड़गवां ब्लॉक मुख्यालय खड़गवां जनपद पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत पिछले 25 वर्ष पहले रैन बसेरा का निर्माण कार्य मध्य प्रदेश की सरकार ने दूर दराज से जनपद पंचायत मुख्यालय आये हुए ग्रामीणों एवं जनप्रतिनिधियों के ठहरने के लिए निर्माण कराया था। आज जब कड़ाके की ठंड पड़ रही है तो जनपद पंचायत में प्रवास में आने वाले लोगों को ठहरने के लिए कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ा रहा है।
जबकि जनपद पंचायत क्षेत्र में रैन बसेरा का निर्माण कार्य मध्यप्रदेश सरकार ने लोगों के अस्थायी ठहरने की सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से किया गया था। जनपद पंचायत खड़गवां में शुरूवात के समय पर रैन बसेरा का उपयोग भी सही ढंग से हो रहा था बाद में इसका उपयोग पोषण पुनर्वास केन्द्र के लिए भवन के रूप में स्वास्थ्य विभाग खड़गवां को दे दिया गया है। आज जनपद पंचायत खड़गवां में दूर दराज से आए ग्रामीणों एवं जनप्रतिनिधियों को इस कड़ाके की ठंड में रूकने के लिए कोई भवन उपलब्ध नहीं है जिससे दूर दराज से आने वाले लोगों को बाड़ी मुश्किलों का सामन करना पड़ रहा है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur