
150 विद्यार्थियों को स्वेटर वितरण, सांस्कृतिक कार्यक्रम और सम्मान समारोह संपन्न
-संवाददाता-
कोरिया,11 दिसंबर 2025 (घटती-घटना)। शहीद वीर नारायण सिंह जयंती के अवसर पर कोरिया जिले के ग्राम चिरमी स्थित शासकीय विद्यालय परिसर में जिला प्रशासन एवं सर्व आदिवासी समाज के संयुक्त तत्वावधान में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। सामाजिक एकता,शिक्षा संवर्धन और आदिवासी समाज की परंपराओं को समर्पित यह कार्यक्रम पूरे उत्साह और श्रद्धा के साथ संपन्न हुआ,शहीद वीर नारायण सिंह जयंती का यह आयोजन न केवल आदिवासी समाज की वीरता और इतिहास को याद करने का अवसर बना, बल्कि शिक्षा, संस्कृति और सामाजिक जिम्मेदारी को मजबूती देने का भी मंच साबित हुआ, स्वेटर वितरण,छात्र सम्मान और सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने बच्चों में उत्साह भर दिया और समाज में एक सकारात्मक संदेश दिया।

दीप प्रज्वलन से कार्यक्रम का शुभारंभ
आयोजन की शुरुआत शहीद वीर नारायण सिंह के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलन कर श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ हुई। इसके पश्चात विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने पारंपरिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिनमें वीरता, लोक संस्कृति और आदिवासी धरोहर की झलक देखने को मिली।
150 विद्यार्थियों को वितरित हुए स्वेटर
ठंड को ध्यान में रखते हुए सर्व आदिवासी समाज,जिला कोरिया द्वारा विद्यालय के 150 छात्र-छात्राओं को स्वेटर वितरित किए गए। समाज के पदाधिकारियों ने कहा कि शिक्षा के प्रति बच्चों की रुचि बढ़े,इसके लिए उनकी मूलभूत आवश्यकताओं में सहयोग करना समाज की जिम्मेदारी है, इसके साथ ही न्योता भोज का भी आयोजन किया गया,जिसमें बच्चे, शिक्षक एवं आमजन शामिल हुए।
उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम लाने वाले छात्रों का सम्मान
विद्यालय के उन छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया जिन्होंने गत वर्ष बेहतर परीक्षा परिणाम प्राप्त किए थे, सम्मानित विद्यार्थियों में दिव्या कुजूर, श्यामवती, मंजूषा, भूमिका और योगेंद्र पैकरा शामिल रहे, इन्हें कार्यक्रम के मंच पर मेडल एवं प्रमाण पत्र देकर प्रोत्साहित किया गया।
सेवानिवृत्त शिक्षकों का सम्मान
शिक्षा क्षेत्र में लंबे समय तक सेवाएँ देने वाले सेवानिवृत्त शिक्षकों को भी मंच पर शाल व श्रीफल से सम्मानित किया गया। उन्हें अधिवार्षिकी आयु पूर्ण करने पर शुभकामनाएं दी गईं।
कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की उपस्थिति
जयंती समारोह में बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, अधिकारी और समाज जन उपस्थित थे। प्रमुख रूप से जिला पंचायत सदस्य श्रीमती सुषमा कोर्राम, जिला शिक्षा अधिकारी-विनोद राय, सहायक संचालक शिक्षा-जितेंद्र गुप्ता, एपीसी-बृजराज गिरी,पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष-श्रीमती कलावती मरकाम,सरपंच ग्राम चिरमी-विवेक कुमार, प्राचार्य-प्रकाश कुमार वैष्णव, शैक्षिक समन्वयक-जय प्रताप क्षेत्र के सभी प्राचार्य, शैक्षिक समन्वयक और शिक्षक उपस्थित रहे।
सर्व आदिवासी समाज के प्रतिनिधियों की प्रमुख भूमिका
कार्यक्रम में सर्व आदिवासी समाज से भी उल्लेखनीय उपस्थिति रही, जिनमें जिलाध्यक्ष-विजय सिंह,संरक्षक-एलेक्जेंडर पन्ना,डॉ. चांदे, सुरेश एक्का,विश्वास भगत,रविंद्र सिंह,जितेंद्र पैकरा,डॉ. राजू सिंह शामिल थे, इन सभी ने मिलकर कार्यक्रम को सफल व गरिमामय बनाने में योगदान दिया।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur