Breaking News

कोरिया@सीएम साय और विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन पहुँचे अस्पताल

Share


बैकुंठपुर विधायक भईयालाल राजवाड़े के स्वास्थ्य का लिया जायजा


-संवाददाता-
कोरिया/रायपुर,10 दिसंबर 2025 (घटती-घटना)।

विधायक भईयालाल राजवाड़े के स्वास्थ्य में आई समस्या के चलते मंगलवार को प्रदेश के शीर्ष नेतृत्व ने अस्पताल पहुंचकर उनका हालचाल जाना,मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय राजधानी रायपुर स्थित निजी अस्पताल पहुँचे,जहाँ राजवाड़े उपचाररत हैं। मुख्यमंत्री ने चिकित्सकों से विस्तृत जानकारी प्राप्त की और उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। उन्होंने अस्पताल प्रबंधन और डॉक्टरों को निर्देश दिए कि उपचार में किसी प्रकार की कमी न रहे तथा सभी आवश्यक सुविधाएँ तत्काल उपलब्ध कराई जाए, इस दौरान पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेम प्रकाश पांडे भी मुख्यमंत्री के साथ उपस्थित रहे।
विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने भी ली स्वास्थ्य जानकारी
इसी क्रम में छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह भी मंगलवार को अस्पताल पहुँचे और विधायक राजवाड़े से मुलाकात की। डॉ. सिंह ने चिकित्सा टीम से उपचार की प्रगति को लेकर चर्चा की और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की शुभकामनाएं दीं, अस्पताल प्रबंधन के अनुसार, राजवाड़े पिछले कुछ दिनों से स्वास्थ्य जांच और उपचार हेतु भर्ती हैं,और विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम लगातार उनकी निगरानी कर रही है।
समर्थकों और कार्यकर्ताओं ने व्यक्त की चिंता,जताई शुभकामनाएं…
विधायक भईयालाल राजवाड़े के स्वास्थ्य में सुधार की खबर से समर्थकों और पार्टी कार्यकर्ताओं ने राहत व्यक्त की है सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने सोशल मीडिया और व्यक्तिगत रूप से उनके जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना की है, उल्लेखनीय है कि दो दिन पूर्व नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत भी अस्पताल पहुंचकर विधायक राजवाड़े की तबीयत का जायजा ले चुके हैं।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@यूजीसी नियमों के खिलाफ स्वर्ण समाज का ऐलान,1 फरवरी को अंबिकापुर बंद

Share अम्बिकापुर,29 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। यूजीसी के नए नियमों के विरोध में प्रस्तावित 1 फरवरी …

Leave a Reply