कोरिया, 08 दिसम्बर 2025(घटती-घटना)। कलेक्टर कोरिया श्रीमती चंदन त्रिपाठी के दिशा-निर्देश तथा जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग के मार्गदर्शन में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत आज बैकुंठपुर स्थित चाइल्ड लाइन कार्यालय में स्वास्थ्य मितानिनों के लिए एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आई स्वास्थ्य मितानिन कार्यकर्ताओं को लिंग आधारित हिंसा, उससे जुड़ी कानूनी दंड प्रक्रिया, हिंसा के कारण, तथा रोकथाम के व्यावहारिक उपायों पर विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। उद्देश्य यह रहा कि मितानिनें समुदाय में महिलाओं, किशोरियों एवं बच्चों के साथ होने वाली हिंसा की पहचान कर सकें तथा पीडि़तों को उचित सहयोग एवं मार्गदर्शन उपलब्ध करा सकें। कार्यक्रम में प्रतिभागियों को महिलाओं एवं किशोरियों से संबंधित प्रमुख अधिनियम, घरेलू हिंसा अधिनियम, सखी वन स्टॉप सेंटर की सेवाएँ, शक्ति सदन की भूमिका, अनैतिक मानव व्यापार से संरक्षण, दहेज प्रतिषेध अधिनियम, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के प्रावधान आदि विषयों की जानकारी दी गई।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur