Breaking News

अम्बिकापुर@सरगुजा के कहांर समाज-महिला विंग की प्रथम मासिक बैठक संपन्न

Share

-संवाददाता-
अम्बिकापुर,06 दिसम्बर 2025 (घटती-घटना)। अम्बिकापुर के माँ महामाया मंदिर परिसर में कहांर समाज महिला विंग की प्रथम मासिक बैठक संपन्न हुई इस अवसर पर विभिन्न मुददों पर विस्तार से चर्चा की गयी एवं समाजहित में रणनीति तैयार करने का प्रयास किया गया। इस बैठक का आयोजन कहांर समाज की सदस्य एवं सामाजिक कार्यकर्ता साधना कश्यप की अध्यक्षता में किया गया। बैठक का मूल उददेश्य कहांर समाज की महिलाओं को आत्मनिर्भर एवं स्वावलंबी बनाये जाने के साथ-साथ समाज में व्याप्त कुरीतियो को दूर करना,महिलाओं और बच्चों के स्वर्णिम भविष्य के लिए वातावरण तैयार किया जाना रहा। अपने उदबोधन में सामाजिक कार्यकर्ता साधना कश्यप द्वारा बताया कि आगामी समय में समाज से जुडे हुए अन्य गणमान्य नागरिकों को भी इस संगठन से जोडा जावेगा। बैठक में निर्णय लिया गया कि कहांर समाज (महिला विंग) के इस संगठन में पदाधिकारियों का चयन जल्द ही किया जावेगा इस अवसर पर बैठक में उपस्थित समाज के महिलाओं द्वारा सर्वसम्मति से कहांर समाज की सदस्य एवं लोकप्रिय सामाजिक कार्यकर्ता को महिलाओ के प्रतिनिधि के रुप में संरक्षक स्वीकार किया एवं भविष्य में इस संगठन में महिलाओं की सक्रिय सदस्यता एवं जुडाव हो जाने के उपरांत लोकतांत्रिक प्रक्रिया के तहत चुनाव कर समाज की अन्य महिला सदस्यों को अध्यक्ष,उपाध्यक्ष, सचिव जैसे पदों पर समाज हित में दायित्व प्रदान कर आसिन कराया जावेगा, जिनके माध्यम से सामाजिक स्तर पर विभिन्न सामाजिक,सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होगे। साथ ही संगठन से जुडने के लिए किसी प्रकार का शुल्क नही लिया जावेगा। बैठक में यह निर्णय भी लिया गया कि घरेलु महिलाओं को जो शिक्षित हो अथवा अशिक्षित उन्हे योग्यता अनुसार महिला स्व सहायता समूह,लघुउघोग, कुटिर उद्योग जैसे लघु उद्यम से जोडा जावे,उन्हे साक्षर बनाया जावे,आर्थिक रुप से कमजोर परिवार के बच्चों के विवाह,शिक्षा,एवं समाज के अनाथ बच्चों के समस्याओ का यथासंभव निराकरण किया जा सके एवं संगठन से जुडे सदस्यों के आर्थिक,सामाजिक,निजी समस्याओं का निराकारण करने का प्रयास किया जावेगा,साथ ही समाज की महिलाओं नवयुवको-नवयुवतियों को संगठन में शामिल कर उन्हे आर्थिक स्तर पर स्वावलंबी बनाने का कार्य किया जावे। आगामी समय में नगर से दुर निवासरत समाज की महिलाओं,युवतियो को तकनीक का सहारा लेते हुए वीसी के माध्यम से समाज के कार्यक्रमों में शामिल कराया जावेगा, एवं जो महिलाएं युवतियां कार्यक्रम में उपस्थित होकर कार्यक्रम का हिस्सा बन सकेगी उन्हे सहर्ष कार्यक्रम में शामिल कराया जावेगा। इस अवसर पर कहांर समाज की महिला सदस्य सुषमा कश्यप,सुभद्रा कश्यप,अर्चना कश्यप, अराध्या कश्यप,श्रुष्टि कश्यप,मोनिका कश्यप,पुष्पा कश्यप,रेखा कश्यप,सुम्मी कश्यप,शारदा कश्यप,चन्दा कश्यप,आदि का सहयोग अत्यंत सराहनीय रहा।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@भाजपा सरगुजा का पीडि़त परिवारों से मिलकर न्याय का आश्वासन

Share सीतापुर में अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों द्वारा की गई मारपीट एवं कथित देश-विरोधी नारेबाजी …

Leave a Reply