-संवाददाता-
अम्बिकापुर,06 दिसम्बर 2025 (घटती-घटना)। जिला शिक्षा अधिकारी एवं पदेन कमिश्नर सुरगुजा डॉ. दिनेश कुमार झा की अध्यक्षता में भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला संघ-सुरगुजा के जिला पदाधिकारियों एवं ब्लॉक सचिवों की पहली जिला स्तरीय बैठक जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में आयोजित हुई। बैठक में विभिन्न महत्वपूर्ण एजेंडा बिंदुओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई, जिनमें तृतीय सोपान शिविर, स्काउटर-गाइडर बेसिक प्रशिक्षण शिविर, राष्ट्रीय रोवर-रेंजर जम्बूरी (बालोद) में सहभागिता, राज्य पुरस्कारों में स्काउट-गाइड विद्यार्थियों की भागीदारी तथा जिला व ब्लॉक स्तर के वार्षिक कार्यक्रमों की रूपरेखा शामिल रही। बैठक में अंशदान एवं पंजीयन राशि की अद्यतन जानकारी,जिला पदाधिकारियों एवं ब्लॉक सचिवों के कार्यों की समीक्षा तथा आगामी गतिविधियों की तैयारी पर भी विस्तृत विचार-विमर्श किया गया। जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. झा ने सभी विषयों पर जिला संघ की योजनाओं को सहर्ष अनुमति देते हुए स्काउटिंग गतिविधियों को पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि स्काउटिंग एवं गाइडिंग को विद्यालय स्तर से लेकर ब्लॉक और जिला स्तर तक एक रोल मॉडल की तरह प्रस्तुत करना है, ताकि अधिक से अधिक विद्यार्थी इससे प्रेरित होकर जुड़ सकें। बैठक में जिला संघ सचिव महेंद्र सिंह, सह सचिव रेशमा लकड़ा, प्रभारी सचिव एस.के. सिसादरी, प्रशिक्षक मनीष गुप्ता,पुष्पिका मिंज, ब्लॉक सचिव बतौली मनीषा तिर्की,लुंड्रा सचिव प्रिंसिपल कुजूर,सीतापुर सचिव अनुप्रेमा भगत, उदयपुर सचिव शीतल जायसवाल, राष्ट्रपति रोवर विवेक सोनी एवं सीनियर रोवर आकाश मुड़ा उपस्थित रहे।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur