रायपुर,06 दिसम्बर 2025। जोहार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और छत्तीसगढ़ क्रांति सेना के संस्थापक अमित बघेल की माता का शुक्रवार को निधन हो गया। पुलिस रिमांड में रहते हुए कोर्ट की विशेष अनुमति पर अमित बघेल अपनी माता के अंतिम संस्कार में आज शामिल हुए। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच उन्हें रायपुर से उनके गृह ग्राम पथरी ले जाया गया,जहां उनकी माता का अंतिम संस्कार सम्पन्न हुआ।
कड़ी सुरक्षा में अंतिम यात्रा में शामिल हुए अमित बघेल : पुलिस रिमांड में होने के कारण पूरे कार्यक्रम के दौरान कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए थे। डीएसपी रैंक के अधिकारियों की निगरानी में अमित बघेल को पथरी गांव लाया गया। अंतिम संस्कार के दौरान अमित बघेल नम आंखों के साथ अपनी मां को विदाई देते दिखाई दिए। अंतिम संस्कार में छत्तीसगढ़ क्रांति सेना के कार्यकर्ताओं समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण और समाज के लोग मौजूद रहे।
गिरफ्तारी के एक दिन बाद हुआ अंतिम संस्कार : गौरतलब है कि एक दिन पहले ही अमित बघेल रायपुर के देवेंद्र नगर थाने में गिरफ्तारी देने पहुंचे थे। उसके बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया गया,जहां से तीन दिन की पुलिस रिमांड की अनुमति दी गई। इसी दौरान न्यायालय ने मानवीय आधार पर उन्हें माता के अंतिम संस्कार में शामिल होने की भी अनुमति प्रदान की।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur