Breaking News

रायपुर,@कांग्रेस में नए जिलाध्यक्षों के पदभार

Share


रायपुर,06 दिसम्बर 2025। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के नवनियुक्त जिला अध्यक्षों ने पदभार ग्रहण किया. राजधानी के गांधी मैदान स्थित जिला कांग्रेस भवन में रायपुर शहर समेत ग्रामीण के जिला अध्यक्षों ने पदभार ग्रहण किया। इस दौरान बड़ी संख्या में जिलों के पदाधिकारी और प्रदेश के पदाधिकारी शामिल हुए। इसी के साथ ही कांग्रेस पार्टी ने सभी पूर्व जिला अध्यक्षों को पद से मुक्त कर दिया है। इस दौरान पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने मीडिया से बातचीत में जिला अध्यक्षों की नियुक्ति पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा…यह नियुक्ति कांग्रेस के मूल स्वरूप को बदलने वाली है। पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव ने कहा कि यह नियुक्ति कांग्रेस के मूल स्वरूप को बदलने वाली है। कोशिश है कि हम भी कैडर बेस्ड पार्टी खड़ा कर सकें। कांग्रेस में लोग केवल व्यक्ति से जुड़ने लगे थे, पार्टी से नहीं। अब संगठन आगे होगा,व्यक्ति थोड़ा पीछे रहेंगे। पूरा परिवर्तन लाने में थोड़ा वक्त लगेगा,लेकिन जितनी देर करते उतना पीछे रहते। पदभार ग्रहण के अवसर पर पूर्व डिप्टी सीएम टी एस सिंह देव,पूर्व मंत्री सत्यनारायण शर्मा, पूर्व विधायक विकास उपाध्याय,पीसीसी चीफ दीपक बैज और प्रदेश सह प्रभारी विजय जांगिड़ भी समेत कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए।वहीं पश्चिम बंगाल में रखी जा रही बाबरी मस्जिद की नींव को लेकर भी पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव बड़ा बयान दिया है।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@भाजपा सरगुजा का पीडि़त परिवारों से मिलकर न्याय का आश्वासन

Share सीतापुर में अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों द्वारा की गई मारपीट एवं कथित देश-विरोधी नारेबाजी …

Leave a Reply