Breaking News

‘रायपुर@आदिवासी नेता जीवन ठाकुर की मौत की न्यायिक जांच हो’

Share


दीपक बैज ने कहा…सरकार राजनीतिक विरोधियों को बना रही है निशाना

रायपुर,06 दिसम्बर 2025। कांकेर के चारामा पूर्व जनपद अध्यक्ष और आदिवासी नेता जीवन ठाकुर की मौत मामले में कांग्रेस ने न्यायिक जांच की मांग की है। प्रदेश कांग्रेस ने राज्य सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि, यह मौत सामान्य नहीं, बल्कि सरकार की प्रायोजित षड्यंत्र और हत्या है। उनका आरोप है कि भाजपा सरकार विरोधी नेताओं को झूठे मामलों में फंसाकर जेल भेज रही है। वहां प्रताडि़त कर उनकी आवाज को हमेशा के लिए दबाने की कोशिश कर रही है। जीवन ठाकुर आदिवासी अधिकारों की लड़ाई में हमेशा मुखर रहे। यही वजह थी कि सरकार उन्हें रास्ते से हटाना चाहती थी। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने आरोप लगाया है कि, जेल के भीतर जीवन ठाकुर को गंभीर यातनाएं दी गईं, इलाज में लापरवाही बरती गई और इन्हीं परिस्थितियों के कारण उनकी मौत हुई। कांग्रेस ने मांग की है कि, कांकेर के जेलर और सभी जिम्मेदार अधिकारियों पर तत्काल कठोर कार्रवाई की जाए।
आदिवासी नेताओं को फर्जी मामलों में जेल भेजा गया
दीपक बैज का आरोप है कि, पिछले दो वर्षों में बड़ी संख्या में आदिवासी नेताओं को फर्जी मामलों में जेल भेजा गया है। कई आदिवासी फर्जी एनकाउंटर में मारे गए और जल-जंगल-जमीन की लड़ाई लड़ने वाले हर आदिवासी को सरकार निशाना बना रही है। उन्होंने कहा कि, कॉर्पोरेट हितों की रक्षा के लिए भाजपा सरकार ने आदिवासी समाज के खिलाफ अघोषित डेथ वारंट जारी कर दिया है। सरगुजा से लेकर बस्तर तक पांचवीं अनुसूची क्षेत्रों में पेसा कानून का उल्लंघन लगातार हो रहा है। उसके खिलाफ उठने वाली आवाजों को सरकारी दमन का सामना करना पड़ रहा है। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि, जीवन ठाकुर की मौत सरकार के हिंसक रवैये की ताज़ा मिसाल है।
4 दिसंबर को हुई थी आदिवासी नेता की मौत
कांग्रेस नेता और सर्व आदिवासी समाज के पूर्व जिला अध्यक्ष जीवन ठाकुर की मौत 4 दिसंबर को हुई। उन्हें 12 अक्टूबर 2025 को कांकेर पुलिस ने फर्जी वन पट्टा बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया था। 49 वर्षीय जीवन ठाकुर को 2 दिसंबर को कांकेर जिला जेल से रायपुर सेंट्रल जेल शिफ्ट किया गया था, जहां उनकी तबीयत अचानक बिगड़ी।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@भाजपा सरगुजा का पीडि़त परिवारों से मिलकर न्याय का आश्वासन

Share सीतापुर में अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों द्वारा की गई मारपीट एवं कथित देश-विरोधी नारेबाजी …

Leave a Reply