Breaking News

कोरिया/एमसीबी@ क्या कार्यवाही चेहरा देखकर?

Share

  • सड़क पर केक काटने पर कड़ी कार्यवाही,पर नेताओं के स्वागत में फोड़े गए पटाखों पर चुप्पी क्यों?
  • कानून सबके लिए बराबर या सिर्फ चुनिंदा मामलों पर ही सख्ती?


-रवि सिंह-
कोरिया/एमसीबी,06 दिसंबर 2025 (घटती-घटना)।
कोरिया-एमसीबी जिले में सड़क पर जन्मदिन मनाने, केक काटने और पटाखे फोड़ने के मामलों में बीते कुछ महीनों में 4-5 कड़ी कार्यवाही हो चुकी हैं,ड्राइवरों पर एफआईआर, गाडि़यां जब्त,लाइसेंस निरस्त प्रशासन ने इन मामलों में सख्त रुख दिखाया है,लेकिन बड़ा सवाल यह है कि क्या यह कार्यवाही सभी पर समान रूप से हुई है?
सूत्र बताते हैं कि जिले में कई बार नेताओं के स्वागत में मुख्य मार्गों पर दिनदहाड़े पटाखे फोड़े गए,जुलूस निकाले गए,ट्रैफिक रोका गया। पर इन मामलों में किसी भी प्रकार की एफआईआर या कानूनी कार्यवाही नहीं हुई,ताजा विवाद एमसीबी जिले का है,जहाँ कांग्रेस के नए जिलाध्यक्ष के स्वागत में मुख्य सड़क पर पटाखे फोड़कर जश्न मनाया गया, अब सवाल उठ रहा है क्या यह मामला एफआईआर योग्य नहीं था? क्या कानून सिर्फ जन्मदिन वाले युवाओं के लिए है और नेताओं के जश्न पर मौन धारण कर लिया जाता है? क्या प्रशासन चेहरा देखकर कार्यवाही कर रहा है? एक ही प्रकार की गतिविधि पर अलग-अलग कार्यवाही क्यों? लोगों का कहना है कि यदि सड़क पर पटाखे फोड़ना, ट्रैफिक बाधित करना और सार्वजनिक व्यवस्था बिगाड़ना अपराध है, तो फिर नेताओं के स्वागत में हुए नियम उल्लंघन पर भी समान कार्यवाही होनी चाहिए। नागरिकों का सवाल साफ है कानून सबके लिए बराबर है या फिर स्थिति और चेहरे देखकर अलग-अलग व्यवहार किया जाएगा?
कानून का रंग सबके लिए एक सा होना चाहिए…
सड़क पर पटाखे फोड़ना, ट्रैफिक रोकना और सार्वजनिक जगहों का दुरुपयोग ये अपराध तब क्यों बन जाते हैं जब आम लोग करते हैं, और नियम तब क्यों मौन हो जाते हैं जब वही कृत्य किसी राजनैतिक स्वागत का हिस्सा होता है? लोकतंत्र में प्रशासन की विश्वसनीयता समान कार्यवाही से बनती है, अगर एक युवक के सड़क पर केक काटने पर एफआईआर हो सकती है, तो नेताओं के स्वागत में सड़क जाम और पटाखेबाज़ी पर कार्रवाई क्यों नहीं?
क्या एमसीबी जिले में नव नियुक्त कांग्रेस जिलाध्यक्ष के स्वागत में सड़क पर फोड़े गए पटाखा मामले में जिला प्रशासन करेगा कार्यवाही?
माननीय न्यायालय के अनुसार सड़क बाधित कर किसी प्रकार का जश्न मानना कानूनी रूप से अपराध है और कड़े कार्यवाही की आवश्यकता है,लगातार देखने को मिल रहा है कि आम लोगों पर ऐसे मामलों में कार्यवाहियां भी हो रही है,वहीं जब बात राजनीति से जुड़े लोगों की सामने आती है तब कार्यवाहियों को लेकर कोई सक्रियता नजर नहीं आती प्रशासन की,कोरिया,एमसीबी जिले में लगातार कार्यवाही आम लोगों पर ऐसे मामलों में होती नजर आ रही है वहीं जब नव नियुक्त एमसीबी कांग्रेस जिला अध्यक्ष का स्वागत हुआ तब सड़क पर ही पटाखा फोड़ते लोग नजर आए और भीड़ भी नजर आई, इस मामले में कोई कार्यवाही क्यों नहीं हुई यह एक सवाल है, क्या अब खबर प्रकाशन उपरांत जिला प्रशासन एमसीबी इस मामले में भी कार्यवाही करेगा यह बड़ा सवाल है।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@भाजपा सरगुजा का पीडि़त परिवारों से मिलकर न्याय का आश्वासन

Share सीतापुर में अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों द्वारा की गई मारपीट एवं कथित देश-विरोधी नारेबाजी …

Leave a Reply