नई दिल्ली,06 दिसम्बर 2025। बाबासाहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के 70 वें महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर संसद परिसर में शनिवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने डॉ. अंबेडकर को पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि दी। राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के साथ कई सांसद भी उपस्थित रहे, जिन्होंने संविधान निर्माता के प्रति अपना सम्मान व्यक्त किया। उपराष्ट्रपति राधाकृष्णन की मौजूदगी ने इस कार्यक्रम को और भी गरिमामय बना दिया। संसद परिसर में आयोजित इस समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु,उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ ही लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी, संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू सहित अनेक सांसद और अन्य ने भाग लिया। सभी अतिथियों ने सत्र के दौरान डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें स्मरण किया। उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन ने कहा कि महापरिनिर्वाण दिवस पर भारत रत्न बाबासाहेब डॉ. अंबेडकर को अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। अंबेडकर हमारे संविधान के प्रमुख वास्तुकार और सामाजिक न्याय के एक महान समर्थक थे। समानता,गरिमा और भाईचारे के लिए उनके अथक संघर्ष ने आधुनिक,प्रगतिशील और समावेशी भारत की नींव रखी। उनके दूरदर्शी विचार एक न्यायपूर्ण और सामंजस्यपूर्ण समाज की दिशा में राष्ट्रीय यात्रा का मार्गदर्शन करते रहेंगे। बाबासाहेब की स्थायी विरासत पीढि़यों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनी हुई है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोशल मीडिया एक्स पर महापरिनिर्वाण दिवस पर डॉ. बीआर अंबेडकर को याद करते हुए हुए कहा कि उनका दूरदर्शी नेतृत्व और न्याय, समानता और संवैधानिकता के प्रति अटूट प्रतिबद्धता हमारी राष्ट्रीय यात्रा का मार्गदर्शन करती रहेगी। उन्होंने पीढि़यों को मानवीय गरिमा बनाए रखने और लोकतांत्रिक मूल्यों को मजबूत करने के लिए प्रेरित किया।
उनके आदर्श हमारे पथ को निरंतर रोशन करते रहे : खरगे
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि डॉ. बीआर अंबेडकर का दूरदर्शी नेतृत्व और न्याय, समानता एवं संवैधानिकता के प्रति उनकी अटूट प्रतिबद्धता हमारी राष्ट्रीय यात्रा का मार्गदर्शन करती रहेगी। जब हम विकसित भारत के निर्माण में जुटे हैं, तब उनके आदर्श हमारे पथ को निरंतर रोशन करते रहें।
सामूहिक संघर्ष को
प्रेरित करती है : राहुल गांधी
राहुल गांधी ने बाबा साहब अम्बेडकर को उनके महापरिनिर्वाण दिवस पर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि समानता, न्याय और मानवीय गरिमा की उनकी शाश्वत विरासत संविधान की रक्षा के मेरे संकल्प को मजबूत करती है और अधिक समावेशी, दयालु भारत के लिए हमारे सामूहिक संघर्ष को प्रेरित करती है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur