विधायकों ने लगाए 628 सवाल,नए विधानसभा भवन में चार दिन चलेगा सत्र
रायपुर,04 दिसम्बर 2025। छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र 14 दिसंबर से नवा रायपुर स्थित नए विधानसभा भवन में शुरू होगा और यह 17 दिसंबर तक चार दिन चलेगा। सत्र के पहले दिन विशेष रूप से छत्तीसगढ़ विजन 2047 पर चर्चा होगी। इस सत्र में कांग्रेस के साथ-साथ बीजेपी के विधायक भी मंत्रियों से सवाल-जवाब के लिए पूरी तैयारी में हैं और सरकार की नीतियों पर कड़ी बहस की संभावना है। विधायकों ने इस सत्र के लिए कुल 628 सवाल दर्ज कराए हैं, जिनमें से 604 सवाल ऑनलाइन माध्यम से और 24 सवाल ऑफलाइन तरीके से प्रस्तुत किए गए हैं। इन सवालों में कानून-व्यवस्था, धान खरीदी, सड़कों की स्थिति,राशन वितरण में गड़बड़ी सहित कई संवेदनशील मुद्दे शामिल हैं। इसके चलते नया विधानसभा भवन तीन दिनों तक कड़ी सियासी बहस और गर्मागर्म चर्चा का गवाह बनेगा। सत्र की प्रक्रिया के अनुसार, 14 दिसंबर को विधायकों को सुबह 8 बजे तक ध्यानाकर्षण, स्थगन और नियम 267-के अधीन नोटिस दाखिल करने का मौका मिलेगा। सचिवालय ने स्पष्ट किया है कि एक सदस्य एक दिन में अधिकतम दो ध्यानाकर्षण और एक स्थगन नोटिस दे सकता है,जबकि पूरे तीन दिन के सत्र में अधिकतम छह ध्यानाकर्षण और तीन स्थगन नोटिस स्वीकार किए जाएंगे। सत्र की पूरी कार्यवाही नए नवा रायपुर विधानसभा भवन में होगी। उल्लेखनीय है कि पुराने विधानसभा भवन में 18 नवंबर को शुरू हुआ पिछला सत्र अब नए भवन में आगे बढ़ाया जा रहा है और इस बार की व्यवस्था विधायकों और नियमों के अनुसार पूरी तरह तैयार की गई है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur