-राजेन्द्र शर्मा-
खड़गवां,0३ दिसंबर 2025 (घटती-घटना)। ग्राम पंचायत सिंघत में रोजगार गारंटी योजना के कार्यों में बहुत भ्रष्टाचार किया गया है और इस भ्रष्टाचार को छूपाने को कोशिश भी बड़े ज़ोर शोर से चल रही है ग्राम पंचायत सिंघत में रोजगार गारंटी योजना से चल रहे निर्माण कार्यों में फर्जीवाड़ा किए जाने कि जानकारी मिल रही है।
इस ग्राम पंचायत सिंघत में रोजगार गारंटी योजना से बने जाब कार्ड में नाम किसी दूसरे का दर्ज और रोजगार गारंटी योजना में उस जाब कार्ड से निर्माण कार्य में मजदूरी कोई दूसरा व्यक्ति कर रहा है।
जाब कार्ड धारी का नाम जाब कार्ड में दर्ज है और उसकी मृत्यु हो चुकी है उसकी मृत्यु के पश्चात दूसरे का नाम उस जाब कार्ड में दर्ज कर लिया गया है और दूसरा व्यक्ति इस जाब कार्ड से निर्माण कार्य में मजदूरी कर रहा है। इस ग्राम पंचायत सिंघत में मनरेगा और अन्य योजनाओं के कार्यों में बडा फर्जीवाड़ा किया गया है।
स्थानीय सूत्रों से जानकारी भी मिल रही है कि जिनका डिमांड किया जाता था जैसे कि एक परिवार के दो सदस्यों का डिमांड होता था एक ही काम करने जाता था और दूसरे की भी हाजरी लगवाई जाती है ऐसा फर्जी हाजरी का खेल इस ग्राम पंचायत सिंघत में काफी दिनों से बड़े जोरों पर चल रहा है। इसका विरोध ग्राम पंचायत सिंघत में दबी-जुबान से किया जाता रहा है। ये भी जानकारी प्राप्त हो रही है कि जो लोग गांव में नहीं रहते है उनके भी जाब कार्ड में हाजरी भरी जाती रही है।
इस ग्राम पंचायत सिंघत में मनरेगा एवं अन्य निर्माण कार्यों में कई तरह के भ्रष्टाचार पूर्व सरपंच के कार्य काल में हुए हैं। और वर्तमान में भी किए जा रहे हैं। जिसका जिता जागता प्रमाण ग्राम पंचायत सिंघत में बन रहे कम्प्यूटर कक्ष है मृत्यु हितग्राहीओ के नाम पर राशन का उठाओ आदि का भ्रष्टाचार का किया जाना स्पष्ट प्रमाणित हो रहा है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur