Breaking News

पखांजुर@एक्सपायरी दवाइयां जलाने से 8 छात्राएं अस्पताल में भर्ती,परिजनों में मचा हडकंप

Share

पखांजुर,01 दिसम्बर 2025। कांकेर जिले के पखांजुर में सोमवार को गंभीर लापरवाही का मामला सामने आया है, जहां उपस्वास्थ्य केंद्र द्वारा स्कूल के ठीक पास एक्सपायरी दवाइयां जलाने के कारण जहरीला धुआं फैल गया। धुएं के संपर्क में आने से सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल पीवी-43 की आठ बच्चियों की तबीयत अचानक बिगड़ गई, जिन्हें तत्काल सिविल अस्पताल पखांजुर में भर्ती कराया गया। हालांकि राहत की बात यह है कि सभी बच्चियां खतरे से बाहर हैं और उनका इलाज जारी है। घटना दोपहर करीब 2 बजे की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, उपस्वास्थ्य केंद्र पखांजुर में पदस्थ आरएसओ विवेक बड़ाई ने एक्सपायरी दवाइयों को नष्ट करने की प्रक्रिया के तहत उन्हें जलाया। लेकिन यह कार्रवाई स्कूल के बेहद नजदीक की गई, जिससे उठने वाला जहरीला धुआं हवा के साथ सीधे स्कूल परिसर में फैल गया। उस समय कक्षाओं में लगभग 40 छात्राएं मौजूद थीं। जैसे ही धुआं कक्षाओं में भरने लगा, कई बच्चों ने सांस लेने में दिक्कत, आंखों में जलन, सीने में भारीपन, घबराहट और चक्कर आने की शिकायत की।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@भाजपा सरगुजा का पीडि़त परिवारों से मिलकर न्याय का आश्वासन

Share सीतापुर में अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों द्वारा की गई मारपीट एवं कथित देश-विरोधी नारेबाजी …

Leave a Reply